सोने के गहने पर हॉलमार्किग असली या नकली, यह App बता देगा असलियत

Rohit Ojha

Nov 9, 2023

सोने की खरीदारी

धनतेरस और दिवाली के दौरान लोग जमकर सोने की खरीदारी करते हैं।

Credit: iStock

भारतीय मानक ब्यूरो

यह App भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) का है, जिसका नाम BIS Care App है।

Credit: iStock

​त्योहारी सीजन

अगर आप इस त्योहारी सीजन में सोना खरीदने जा रहे हैं, तो एक App मोबाइल में इंस्टॉल कर लीजिए।

Credit: iStock

हॉलमार्किंग की पहचान​

यह ऐप आपको दो मिनट में बता देगा कि सोने पर की गई हॉलमार्किंग असली है या नकली।

Credit: iStock

​BIS Care App

BIS Care App की मदद से आप आसानी से किसी भी सामान की हॉलमार्किंग को जांच सकते हैं।

Credit: iStock

HUID नंबर

इसके लिए आपको ज्वेलरी के HUID नंबर की जांच करनी होगी। HUID का मतलब है हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर।

Credit: iStock

​ज्‍वेलरी की हॉलमार्किंग

ज्‍वेलरी की हॉलमार्किंग के दौरान HUID नंबर अलॉट किया जाता है। एक HUID नंबर कभी भी दो ज्‍वेलरी पर नहीं होता है।

Credit: iStock

​6 डिजिट का नंबर​

HUID नंबर 6 डिजिट का होता है और इसमें लेटर और डिजिट्स दोनों शामिल होते हैं।

Credit: iStock

गोल्ड की प्योरिटी

इस ऐप के जरिए आप 14K, 18K, 20K, 22K, 23K और 24K ज्वेलरी की शुद्धता की जांच कर सकते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चांदी का सिक्का असली है या नकली, बस एक मिनट में करिए चेक

ऐसी और स्टोरीज देखें