May 14, 2024
गर्मियां आते ही सभी के घरों में एसी, पंखे, कूलर का इस्तेमाल होने लगता है।
Credit: iStock
हालांकि, ज्यादातर घरों में गर्मी से राहत के लिए कूलर का ही इस्तेमाल होता है।
Credit: iStock
कभी सोचा है कि आखिर हर 2 दिन में कूलर का पानी पीला और मिट्टी जैसा क्यों नजर आने लगता है।
Credit: iStock
इसका एक कारण कूलर की घास भी हो सकती है। कूलर की घास अगर गंदी है, तो पानी गंदा होगा ही।
Credit: iStock
जब कूलर चलता है, तो पानी घास से होते हुए फिर से मिक्स होता है। इससे घास पर जमी गंदगी पानी में मिल जाती है।
Credit: iStock
कूलर का पानी गंदा होने का दूसरा कारण यह है कि लोग सही से कूलर की सफाई नहीं करते हैं।
Credit: iStock
अगर कूलर के पंखे या पत्तियों पर गंदगी जमी हुई है, तो यह हवा के साथ उड़कर पानी में मिल जाती है।
Credit: iStock
अगर आप कूलर की सफाई अच्छे से करते हैं, तो आपके कूलर का पानी जल्दी गंदा नहीं होगा।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स