Aug 20, 2023
चंद्रयान-3 मिशन में भारत कामयाबी के काफी करीब है, क्योंकि 23 अगस्त को यह चांद पर लैंड हो जाएगा
Credit: BCCL
चंद्रयान-3 मिशन की चर्चा के बीच स्पेस टेक्नोलॉजी और रॉकेट से जुड़े कई सवाल चर्चा में है
Credit: iStock
इनमें एक सवाल यह है कि जब कोई रॉकेट लॉन्च किया जाता है तो लॉन्चिंग एरिया में भारी मात्रा में पानी क्यों बहाया जाता है
Credit: Twitter
इस सवाल का जवाब NASA की साइट पर मौजूद है, जिसके मुताबिक ये पानी दो वजहों से डाला जाता है
Credit: Twitter/Istock
रॉकेट उड़ने पर जो आग की लपटे निकलती हैं, पानी उन्हें फैलने से रोकता है
Credit: Twitter
दूसरा कारण है साउंड वेव्स यानी ध्वनि तरंगों से जुड़ा। पानी साउंड वेव्स के कारण होने वाले नुकसान को रोकता है
Credit: iStock
रॉकेट उड़ने पर बहुत तेज साउंड वेव्स निकलती हैं, जो पाइप को फाड़ सकती हैं और चीजों में दरार डाल सकती हैं
Credit: BCCL
ये साउंड वेव्स इतनी तेज होती हैं कि रॉकेट और बाकी इक्विपमेंट के जॉइंट्स को हिला सकती हैं
Credit: Twitter
पानी साउंड वेव्स और आग की लपटों दोनों से होने वाले नुकसानों को रोक देता है
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स