Aug 22, 2023

शराब की बॉटल पर क्यों लिखा होता है 42.8% VV, क्या है इसका मतलब

Anshuman Sakalley

बॉटल पर क्या लिखा होता है

भारतीय मार्केट में शराब की बॉटल पर 42.8 से लेकर 75 प्रतिशत या फिर कई अन्य आंकड़े लिखे होते है।

Credit: Twitter

Watch Chandrayaan-3 Landing LIVE

क्या होता है इसका मतलब

शराब की बॉटल पर इस अंक का मतलब एल्कोहल की मात्रा को दर्शाता है। मतलब शराब में कितना एल्कोहल मिला है।

Credit: Twitter

SBI Bank FD

सभी किस्म की शराब पर

एल्कोहल कंटेंट की ये मात्रा सभी शराब की बोतलों पर लिखा होता है जिसमें व्हिस्की, रम, वोदका और बीयर शामिल हैं।

Credit: Twitter

Check Rakhi 2023 Date

कितनी नशीली होगी शराब

शराब की बॉटल पर लिखे इस नंबर से ही तय होता है कि शराब कितनी नशीली होगी और कितना असर करेगी।

Credit: Twitter

September 2023 Event

क्या होता है वीवी का अर्थ

42.8 वीवी में वीवी का मतलब एल्कोहल के वॉल्यूम से होता है और ये सरकार द्वारा तय किया जाता है।

Credit: Twitter

Gadar 2 Success Secret

भारत में कितनी है तय मात्रा

भारतीय मार्केट में बिकने वाली शराब के लिए सरकार द्वारा 42.8 प्रतिशत वीवी मात्रा तय की गई है।

Credit: Twitter

75 प्रतिशत प्रूफ क्या होता है

42.8 प्रतिशत वीवी के अलावा शराब की बॉटल पर 75 प्रतिशत प्रूफ भी लिखा होता है जो वीवी के समान ही होता है।

Credit: Twitter

अलग शराब में अलग मात्रा

व्हिस्की की बोतल के अलावा बीयर, रम, वोदका, जिन और वाइन में वीवी और प्रूफ की मात्रा अलग-अलग होती है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: ट्रेन टिकट पर अगर न मिले ये छूट, तो जानें कितना महंगा हो जाएगा सफर