Dec 25, 2024

फलों के ऊपर क्यों लगाते हैं स्टीकर, खरीदने से पहले जान लें ये ‘सीक्रेट’

iStock

​अक्सर देखा होगा​

आपने फल खरीदते हुए अक्सर देखा होगा कि इनपर कुछ खास किस्म के स्टीकर्स लगे हुए होते हैं।

Credit: iStock

​सोचा है?​

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि फलों पर लगे इन स्टीकर्स का क्या मतलब होता है?

Credit: iStock

​बताते हैं क्वालिटी​

फलों पर लगे कुछ स्टीकर्स पर नंबर लिखे होते हैं। ये नंबर फलों की क्वालिटी के बारे में बताते हैं।

Credit: iStock

​5 नंबर का मतलब​

अगर फल पर लगे स्टीकर पर 5 नंबर लिखा हुआ है तो आप समझ जाएं कि इसे ऑर्गेनिक तरीके से पकाया गया है।

Credit: iStock

You may also like

कौन-सी मशीन से तराशा जाता है हीरा, ऐसे ह...
पाकिस्तान है 'अधूरा', ये है पूरा नाम, मत...

​4 नंबर का सीक्रेट​

वहीं अगर फल पर 4 नंबर वाला स्टीकर लगा हुआ है तो आप समझ जाएं कि इस फल को केमिकल के माध्यम से पकाया गया है।

Credit: iStock

​9 नंबर से शुरू है तो…​

अगर फल पर लगे स्टीकर पर लिखे नंबर की शुरुआत 9 से हो रही है तो समझ जाएं कि इसे जैविक तरीके से उगाया गया है।

Credit: iStock

​8 नंबर का मतलब भी​

वहीं अगर फल पर लगे स्टीकर के नंबर की शुरुआत में 8 है तो समझ जाएं कि यह फल नॉन-ऑर्गेनिक है।

Credit: iStock

​ये फल हैं बेहतर​

अगर आप फल खरीद रहे हैं तो स्टीकर पर लिखे नंबर की मदद से जैविक तरीके से उगाए फलों को ही खरीदें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कौन-सी मशीन से तराशा जाता है हीरा, ऐसे ही नहीं होती करोड़ों में कीमत

ऐसी और स्टोरीज देखें