क्या एसी चलाने के लिए स्टेबलाइजर है जरूरी, आखिर क्या है इसका काम

Rohit Ojha

May 10, 2024

वोल्टेज स्टेबलाइजर

नया एसी खरीदने पर अक्सर दुकानदार वोल्टेज स्टेबलाइजर भी थमा देता है।

Credit: iStock

स्टेबलाइजर का क्या काम

ग्राहक का पहला सवाल ये होता है कि क्या इसके बिना काम नहीं चल सकता।

Credit: iStock

बढ़ जाता है खर्च

क्योंकि इससे एसी की लागत बढ़ जाती है। यानी 30 हजार का एसी 35 हजार का हो जाता है।

Credit: iStock

इन्वर्टर और नॉन-इन्वर्टर एसी

आपको इन्वर्टर और नॉन-इन्वर्टर दोनों ही एसी में स्टेबलाइजर की जरूरत होती है।

Credit: iStock

​वोल्टेज में उतार-चढ़ाव

लेकिन इसकी तब जरूरत होता है, जब वोल्टेज में उतार-चढ़ाव ऑपरेटिंग वोल्टेज लिमिट से बाहर हो जाता है।

Credit: iStock

​कॉन्सटेंट वोल्टेज

वोल्टेज स्टेबलाइजर को ऑटोमैटिक तरीके से कॉन्सटेंट वोल्टेज मेनटेन करने के लिए डिजाइन किया जाता है।

Credit: iStock

वेरिएबल स्पीड

बता दें इन्वर्टर या नॉन-इन्वर्टर एसी का स्टेबलाइजर से कोई लेना देना नई है। इन्वर्टर एसी में कंप्रेसर वेरिएबल स्पीड पर चलता है।

Credit: iStock

कैसे करता है काम

एक टन का नॉर्मल एसी 1 टन के तौर पर ही काम करता है। लेकिन, 1 टन का इन्वर्टर एसी 0.8 टन के तौर पर भी काम कर सकता है।

Credit: iStock

​कूलिंग कैपेसिटी

इन्वर्टर एसी में अलग-अलग कूलिंग कैपेसिटी के हिसाब से अलग-अलग वोल्टेज रेंज में काम करने की क्षमता होती है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मूवी थीएटर में नहीं लेकर जा सकते हैं ये चीजें, आप भी जान लीजिए

ऐसी और स्टोरीज देखें