जानलेवा क्यों बन जाती हैं स्लीपर बसें, सिर्फ भारत-पाकिस्तान में ही इतनी अधिक चलती हैं

Rohit Ojha

Nov 11, 2023

बस में लगी आग

8 नवंबर की रात जयपुर से दिल्ली आ रही एक स्लीपर बस में गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर आग लग गई।

Credit: iStock

यात्रियों की मौत

ड्राइवर कूदकर फरार हो गया। कुछ मिनट के भीतर 2 यात्रियों की जलकर मौत हो गई और 12 लोग झुलस गए।

Credit: iStock

​स्लीपर बसें​

अक्सर स्लीपर बसों के हादसे का शिकार होने की खबरें आती रहती हैं। इसके पीछे कई बड़ी वजहें हैं।

Credit: iStock

सीटों की संख्या

आमतौर पर 2x1 भारतीय स्लीपर बसों 30 से 56 सीटें होती हैं। मल्टी एक्सल कोचों में सीटों की संख्या 40 तक होती है।

Credit: iStock

गैलरी में कम स्पेस

सभी सीटों की लंबाई 6 फीट और चौड़ाई 2.6 फीट होती है। लेकिन समस्या गैलरी में कम स्पेस की वजह से खड़ी होती है।

Credit: iStock

क्यों बढ़ जाती है कैजुअलटी

ऐसी बसों में हादसे के दौरान गैलरी से निकलने की जगह कम होती है। इस वजह से कैजुअलटी बढ़ जाती है।

Credit: iStock

क्यों होते हैं हादसे

ज्यादातर बसें रात में 300 से 1000 किमी का सफर तय करती हैं। ऐसे में कई बार हादसे ड्राइवर को झपकी आने के चलते होते हैं।

Credit: iStock

देर से रिस्पॉन्ड

ऐसे में रात को स्लीपर सीट पर सो रहे यात्रियों को रिस्पॉन्ड करने में वक्त लगता है और फिर हादसा भयावह रूप ले लेता है।

Credit: iStock

चीन में बैन

चीन में स्लीपर बसें गंभीर हादसे का शिकार हो रही थीं। इस वजह से 2012 के बाद इनके रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी गई।

Credit: iStock

भारत-पाकिस्तान

रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत-पाकिस्तान के अलावा किसी भी देश में इतनी बड़ी संख्या में स्लीपर बसें नहीं चलती हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: घर पर भी बना सकते हैं क्रिकेट पिच, रेत-मिट्टी-मोरंग दिखाते हैं कमाल

ऐसी और स्टोरीज देखें