घड़ी बाएं हाथ में ही क्यों पहनते हैं लोग, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

Rohit Ojha

Nov 12, 2023

बाएं या उल्‍टे हाथ

घड़ी को हर कोई बाएं या उल्‍टे हाथ में पहनता है। कभी सोचा कि ऐसा क्‍यों होता है।

Credit: iStock

व्यस्त रहता है राइट हैंड​

पहली बात, ज्यादातर लोग दाएं यानी सीधे हाथ से काम करते हैं। इसलिए यह हाथ अक्सर व्यस्त रहता है।

Credit: iStock

सुरक्षित रहती है घड़ी

ऐसे में बाएं हाथ में घड़ी बांधकर बार-बार समय देखने में दिक्कत नहीं होती और घड़ी सुरक्षित भी रहती है।

Credit: iStock

कंपनियां रखती हैं ध्यान

यही वजह है कि ज्‍यादातर कंपन‍ियां बाएं हाथ को ध्यान में रखकर ही घड़ियां बनाती हैं।

Credit: iStock

​टेबल क्‍लॉक

ध्‍यान से देखेंगे तो टेबल क्‍लॉक हमेशा सीधा रखा जाता है. स्टैंड पर रखते समय घड़ी का 12 का अंक हर समय ऊपर रहता है।

Credit: iStock

समय की रीडिंग

दीवार पर भी हम घड़ी को ऐसे ही टांगते हैं। ऐसे में हर समय हमारी रीडिंग 12 से ही शुरू होती है।

Credit: iStock

क्रम उल्‍टा हो जाएगा

अगर आप घड़ी को बाएं की जगह दाएं हाथ में बांधेंगे तो यह 12 का अंक नीचे चला जाएगा और क्रम उल्‍टा हो जाएगा।

Credit: iStock

रीडिंग लेने में परेशानी

ऐसे में आपको रीडिंग लेने में परेशानी होगी। जब तक ऑटोमैटिक घड़ियों का चलन था तो इसे तमाम लोग दोनों हाथों में बांध लेते थे।

Credit: iStock

​चाबी भरने में दिक्‍कत

उल्टे हाथ में बांधते समय चाबी बाहर की ओर रहती थी, जिससे चाबी भरने में दिक्‍कत होती थी।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दो साल में ही दुनिया भर में छाई यह भारतीय व्हिस्की, मिल चुके 14 इंटरनेशनल अवॉर्ड

ऐसी और स्टोरीज देखें