Nov 12, 2023
घड़ी को हर कोई बाएं या उल्टे हाथ में पहनता है। कभी सोचा कि ऐसा क्यों होता है।
Credit: iStock
पहली बात, ज्यादातर लोग दाएं यानी सीधे हाथ से काम करते हैं। इसलिए यह हाथ अक्सर व्यस्त रहता है।
Credit: iStock
ऐसे में बाएं हाथ में घड़ी बांधकर बार-बार समय देखने में दिक्कत नहीं होती और घड़ी सुरक्षित भी रहती है।
Credit: iStock
यही वजह है कि ज्यादातर कंपनियां बाएं हाथ को ध्यान में रखकर ही घड़ियां बनाती हैं।
Credit: iStock
ध्यान से देखेंगे तो टेबल क्लॉक हमेशा सीधा रखा जाता है. स्टैंड पर रखते समय घड़ी का 12 का अंक हर समय ऊपर रहता है।
Credit: iStock
दीवार पर भी हम घड़ी को ऐसे ही टांगते हैं। ऐसे में हर समय हमारी रीडिंग 12 से ही शुरू होती है।
Credit: iStock
अगर आप घड़ी को बाएं की जगह दाएं हाथ में बांधेंगे तो यह 12 का अंक नीचे चला जाएगा और क्रम उल्टा हो जाएगा।
Credit: iStock
ऐसे में आपको रीडिंग लेने में परेशानी होगी। जब तक ऑटोमैटिक घड़ियों का चलन था तो इसे तमाम लोग दोनों हाथों में बांध लेते थे।
Credit: iStock
उल्टे हाथ में बांधते समय चाबी बाहर की ओर रहती थी, जिससे चाबी भरने में दिक्कत होती थी।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स