पेट्रोल पंप पर लोग क्यों भरवाते हैं 499 और 599 रुपये का तेल, क्या धांधली का डर

Rohit Ojha

Mar 26, 2024

धांधली के लिए ट्रिक

अक्सर पेट्रोल पंप पर लोगों को चूना लगाने के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल होता है।

Credit: iStock

शिकायतें

कभी तेल की क्वालिटी खराब होती है तो कभी पूरा तेल नहीं डाला जाता। ऐसी शिकायतें आती रहती हैं।

Credit: iStock

ऑड नंबर अमाउंट

अक्सर आपने सुना होगा कि पेट्रोल पंप पर लोग 99 रुपये या 499 रुपये का तेल डलवाते हैं।

Credit: iStock

नंबर का खेल

दरअसल कुछ पेट्रोल पंप पर धांधली के लिए एक नंबर सेट कर लिया जाता है।

Credit: iStock

​चिप लगाकर कोडिंग

इसके लिए एक चिप लगाकर कोडिंग की जाती है और 100, 200, 500, 1000 रुपये के तेल पर खेल होता है।

Credit: iStock

15 फीसदी कम

जब कोई इस तरह के अमाउंट का पेट्रोल डलवाता है, तो फ्यूल 15 परसेंट तक कम जाता है।

Credit: iStock

ये है वजह

ऐसे कई मामले पिछले कुछ साल में सामने आए हैं। इस वजह से लोग ऑड नंबर के अमाउंट का ही तेल भरवाते हैं।

Credit: iStock

सॉफ्टवेयर अपडेट

ऐसी शिकायतें आने के बाद तमाम तेल कंपनियों ने अपने सॉफ्टवेयर अपडेट किए हैं।

Credit: iStock

लोगों को होता है शक

हालांकि अब भी कई लोग पेट्रोल पंप वालों पर शक करते हैं और ऑड नंबर से तेल भरवाते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या आप दो ड्राइविंग लाइसेंस रख सकते हैं, जान लीजिए नियम

ऐसी और स्टोरीज देखें