Mar 15, 2024

क्यों हर घड़ी की फोटो में 10 बजकर 10 मिनट समय दिखता है

Rohit Ojha

10 बजकर 10 मिनट

आपने भी देखा होगा कि ज्यादातर घड़ियों की तस्वीरों में 10 बजकर 10 मिनट का समय दिखता है।

Credit: iStock

कई कंपनियों की घड़ियों में दिखता है

ये समय टाइटन से लेकर केसियो, रोलेक्‍स, कार्टियर और ओमेगा समेत कई घड़ियों में देखने को मिलता है।

Credit: iStock

आखिर क्या है वजह

आपने कभी सोचा है कि बंद घड़ियों में 10 बजकर 10 मिनट का समय ही सेट क्यों होता है।

Credit: iStock

घड़ी की खूबसूरती

घड़ियों में 10 बजकर 10 मिनट के पीछे कई कहानियां हैं। इसमें से एक है घड़ी की खूबसूरती।

Credit: iStock

खूबसूरती बढ़ा देता है

कंपनियों का मानना है कि घड़ी में 10 बजकर 10 मिनट का समय इसकी खूबसूरती को बढ़ा देता है।

Credit: iStock

​ओवरलैप

इसके अलावा इस समय पर कोई भी सुई एक दूसरे को ओवरलैप नहीं करती हैं।

Credit: iStock

नाम और लोगो

जानकारी के मुताबित 10:10 बजने पर सुइयां कुछ इस तरह से सेट होती हैं कि कंपनी का लोगो साफ नजर आता है।

Credit: iStock

साफ आता है नजर

घड़ियों में कंपनी का लोगो और नाम बीच में लिखा होता है। सुइयों को इस समय पर सेट करने से दोनों ही चीजें छुपती नहीं हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: रात में इतने बजे के बाद TTE नहीं चेक कर सकता टिकट, जान लीजिए ट्रेन के नियम