​मिठाइयों पर क्यों लगाया जाता है चांदी का वर्क, क्या इसे खाने से हो सकता है नुकसान

Rohit Ojha

Nov 24, 2023

​चांदी का वर्क

मिठाइयों पर चांदी का वर्क लगाया जाता है, इससे मिठाइयां शानदार नजर आती हैं।

Credit: iSock

सिल्वर लीफ

चांदी वर्क को सिल्वर लीफ से बनाया जाता है। यह एक बेहद ही बारीक परत होती है।

Credit: iSock

इन मिठाइयों पर होता है इस्तेमाल

चांदी वर्क को काजू कतली, बेसन चक्की जैसी मिठाइयों को बनाने के बाद ऊपर से लगाया जाता है।

Credit: iSock

इन चीजों पर भी इस्तेमाल

मिठाइयों को अलावा चांदी वर्क का इस्तेमाल पान, इयाइची, खजूर, चव्यनप्रास आदि में किया जाता है।

Credit: iSock

एंटी बैक्टीरियल गुण

चांदी में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मिठाई को लंबे समय तक खराब होने से बचाते हैं।

Credit: iSock

खराब नहीं होती हैं मिठाइयां

इस वजह से मिठाइयों पर चांदी वर्क की परत चढ़ाई जाती है। इससे मिठाई खराब नहीं होती है।

Credit: iSock

कैसे किया जाता है तैयार

इसे बनाने के लिए जर्मन बटर पेपर शीट या विशेष प्रकार से बनाये गए काले कागज का इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: iSock

क्या हो सकता है नुकसान

शुद्ध चांदी से बने वर्क सीमित मात्रा में शरीर के अंदर जाने पर नुकसानदायक नही होते हैं।

Credit: iSock

नकली से रहें सावधान

चांदी के नकली वर्क से लीवर, फेफड़े या किडनी की बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है।

Credit: iSock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बर्तन के जले हुए दाग तुरंत हो जाएंगे गायब, अपनाएं ये आसान तरीके

ऐसी और स्टोरीज देखें