Apr 11, 2024
हम कहीं भी घूमने जाने का प्लान बनाते हैं, तो सबसे पहले हम होटल में रूम बुक करते हैं।
Credit: iStock
होटल महंगा हो या सस्ता आपके चेकआउट का समय 12 बजे तय होता है।
Credit: iStock
होटल में किसी भी समय एंट्री ले सकते हैं, लेकिन अगली दोपहर ठीक 12 बजे चेकआउट करना होता है।
Credit: iStock
जब भी आप किसी होटल में रूम बुक कराते हैं तो उस दौरान आपसे 24 घंटे की पेमेंट ली जाती है।
Credit: iStock
चेकऑउट टाइम 12 बजे रखने की कई वजह हैं, सबसे बड़ा कारण है होटल के कमरों की साफ-सफाई।
Credit: iStock
स्टाफ को बेडशीट और दूसरी जरूरी चीजों की तैयारियों के लिए पूरा टाइम मिल जाता है।
Credit: iStock
स्टाफ को मालूम होता है कि 12 बजे तक कमरा खाली हो जाएगा, तो वो इन कमरों को दूसरे कस्टमर को दे सकते हैं।
Credit: iStock
अगर गेस्ट अपने अपने हिसाब से चेकआउट करेंगे तो इससे अलग-अलग टाइम इंटरवल पर चेकआउट होगा।
Credit: iStock
ऐसे में एक वक्त में सारी साफ सफाई नहीं हो पाएगी। इससे स्टाफ के लिए दिक्कतें बढ़ सकती है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स