होटलों में 12 बजे ही क्यों होता है चेकआउट टाइम, Check IN तो कभी कर सकते हैं

Rohit Ojha

Apr 11, 2024

होटल में रूम

हम कहीं भी घूमने जाने का प्लान बनाते हैं, तो सबसे पहले हम होटल में रूम बुक करते हैं।

Credit: iStock

चेकआउट का समय

होटल महंगा हो या सस्ता आपके चेकआउट का समय 12 बजे तय होता है।

Credit: iStock

किसी भी समय चेकइन

होटल में किसी भी समय एंट्री ले सकते हैं, लेकिन अगली दोपहर ठीक 12 बजे चेकआउट करना होता है।

Credit: iStock

​24 घंटे की पेमेंट

जब भी आप किसी होटल में रूम बुक कराते हैं तो उस दौरान आपसे 24 घंटे की पेमेंट ली जाती है।

Credit: iStock

कमरों की साफ-सफाई

चेकऑउट टाइम 12 बजे रखने की कई वजह हैं, सबसे बड़ा कारण है होटल के कमरों की साफ-सफाई।

Credit: iStock

​तैयारियों के लिए टाइम

स्टाफ को बेडशीट और दूसरी जरूरी चीजों की तैयारियों के लिए पूरा टाइम मिल जाता है।

Credit: iStock

दूसरे ग्राहकों के लिए बुकिंग

स्टाफ को मालूम होता है कि 12 बजे तक कमरा खाली हो जाएगा, तो वो इन कमरों को दूसरे कस्टमर को दे सकते हैं।

Credit: iStock

इंटरवल पर चेकआउट

अगर गेस्ट अपने अपने हिसाब से चेकआउट करेंगे तो इससे अलग-अलग टाइम इंटरवल पर चेकआउट होगा।

Credit: iStock

क्या हो सकती है परेशानी

ऐसे में एक वक्त में सारी साफ सफाई नहीं हो पाएगी। इससे स्टाफ के लिए दिक्कतें बढ़ सकती है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: प्रॉपर्टी बेचते हुए इन बातों का रखें खास ध्यान, अच्छी होगी डील नहीं होगा नुकसान

ऐसी और स्टोरीज देखें