गर्म होकर फट सकती है इन्वर्टर की बैटरी, हमेशा इन बातों का रखें ध्यान

Rohit Ojha

Jun 7, 2024

गर्मी में पावर कट

गर्मी में बिजली का लोड बढ़ने से पावर कट की समस्या से जूझना पड़ता है।

Credit: iStock

​इन्वर्टर का इस्तेमाल

इससे निजात पाने के लिए लोग इन्वर्टर का इस्तेमाल करते हैं। इसमें दो पार्ट्स होते हैं।

Credit: iStock

इलेक्ट्रॉनिक एप्लायंसेज

इन्वर्टर से कई घंटे तक कम वॉट के इलेक्ट्रॉनिक एप्लायंसेज का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Credit: iStock

इन्वर्टर बैटरी

लेकिन इन्वर्टर कई बार खतरनाक भी साबित हो सकता है। इन्वर्टर बैटरी को अच्छे रख-रखाव की जरूरत होती है।

Credit: iStock

बैटरी की क्षमता

बैटरी की क्षमता एम्पीयर आवर्स (Ah) में मापी जाती है। हर बैटरी पर होता है कि उसे कितना चार्ज कर सकते हैं।

Credit: iStock

चेक करें ये चीज

अगर 150 एम्पीयर की कोई बैटरी है और उस पर C20 लिखा है, तो उसे 10 एम्पीयर से ही चार्ज कर सकते हैं।

Credit: iStock

फट सकती है बैटरी

12 या 15 एम्पीयर से चार्ज करने पर बैटरी गर्म हो जाएगी। इससे ज्यादा एम्पीयर से चार्ज करने पर बैटरी फट भी सकती है।

Credit: iStock

इंडिकेटर

हर बैटरी में इंडिकेटर होता है। इंडिकेटर के लेवल से नीचे डिस्टिल्ड वाटर जाने पर बैटरी गर्म हो सकती है।

Credit: iStock

क्यों गर्म होती है बैटरी

डिस्टिल्ड वाटर के कम होने से बैटरी की प्लेट्स पर लोड बढ़ जाता है। इससे बैटरी गर्म होने लगती है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बम बन रहे हैं AC, ब्लास्ट से बचाएंगी ये टिप्स

ऐसी और स्टोरीज देखें