​हेलीकॉप्टर हवा में सीधे कैसे उड़ जाता है, एयर प्लेन क्यों नहीं

Prashant Srivastav

Sep 26, 2023

हेलीकॉप्टर सीधे लिफ्ट हो जाता है

हेलीकॉप्टर को उड़ने के लिए रनवे की जरूरत नहीं है। वह सीधे लिफ्ट हो जाता है।

Credit: BCCL

रनवे की जरूरत

वहीं एयर प्लेन छोटा भी हो तो भी वह रन वे के बिना नहीं उड़ पाता है। उसे उड़ने के लिए हर हाल में रनवे चाहिए।

Credit: BCCL

यहां छिपा है राज

हेलीकॉप्टर के लिफ्ट होने की वजह उसके ब्लेड में छिपी हुई है।

Credit: BCCL

पायलट के लिए आसान नही

हेलीकॉप्टर को उठाने के लिए ब्लेड की डिजाइन खास तैयार की जाती है। जिसकी वजह से पायलट उसे उठाने में सक्षम हो जाता है।

Credit: BCCL

प्लेन में संभव नहीं

प्लेन का साइज बड़ी होने से उसे ब्लेड से उठाना संभव नहीं है। ऐसे में रनवे के जरिए जरूरी ऊर्जा दी जाती है।

Credit: BCCL

हेलीकॉप्टर उड़ाना कठिन

पायलट के लिए प्लेन को उड़ानी कहीं ज्यादा आसान होता है। जबकि हेलीकॉप्टर के लिए बेहद कुशल पायलट की जरूरत है।

Credit: BCCL

मोड़ने के लिए भी ब्लेड अहम

जैसे हेलीकॉप्ट को लिफ्ट कराने के लिए ब्लेड का रोल है, वैसे ही उसे मोड़ने के लिए भी ब्लेड के एंगल का खास रोल होता है।

Credit: BCCL

जोखिम ज्यादा

हेलीकॉप्टर की उड़ान ज्यादा जोखिम भरी होती है। उसकी टेक ऑफ और लैंडिंग भी मुश्किल होती है।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अगर उड़ते प्लेन में पायलट को नींद आ जाए, तो क्या होगा?

ऐसी और स्टोरीज देखें