​हेलीपैड पर क्यों लिखा होता है H, पायलट को क्या संकेत देता है यह निशान

Rohit Ojha

Dec 17, 2023

​हेलीकॉप्टर की लैंडिंग

हेलीकॉप्टर को जमीन पर उतरने के रनवे की जरूरत नहीं पड़ती, ये छोटी सी जगह में लैंड हो जाता है।

Credit: iStock

​विशेष प्रकार का चिन्ह

हेलीकॉप्टर को जहां पर उतरना होता है, वहां जमीन पर विशेष प्रकार का चिन्ह बनाया जाता है।

Credit: iStock

किस बात के संकेत

यह चिन्ह गोलाकार होता है, जो इस बात का संकेत देता है कि हेलीकॉप्टर को इसके अंदर लैंड करवाना है।

Credit: iStock

H लिखा होता है

इस गोल घेरे के अंदर इंग्लिश भाषा का H अक्षर लिखा होता है। लेकिन H क्यों लिखा जाता है।

Credit: iStock

हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल

दरअसल, हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल VVIP लोग ही करते हैं। इनके लिए हर जगह कुछ खास प्रबंध किए जाते हैं।

Credit: iStock

अस्थाई हेलीपैड

कई बार अस्थाई हेलीपैड भी बनाए जाते हैं। सिस्टम के मुताबिक VVIP लोगों का समय काफी कीमती समझा जाता है।

Credit: iStock

इस बात का रखा जाता है ध्यान

इसीलिए हर जगह उनके लिए प्रबंध करते समय इस बात का खास ख्याल रखा जाता है कि उनका समय बर्बाद न हो।

Credit: iStock

अलग व्यवस्था

इसीलिए उनके लिए अलग से रास्ता, गेट बनाया जाता है. बैठने के लिए भी उनके लिए अलग कुर्सियां होती हैं।

Credit: iStock

H बनाकर पायलट को संकेत

सर्किल में H बनाकर पायलट को यह संकेत दिया जाता है कि किस तरफ हेलीकॉप्टर का मुंह रखना है और किस तरफ पूंछ रखनी है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 20 रुपये में ट्रेन में मिलेगा खाना, रेलवे ने यात्रियों के लिए शुरू की यह स्कीम

ऐसी और स्टोरीज देखें