Jul 24, 2024
नॉन-स्टिक बर्तन अब सभी घरों में इस्तेमाल किये जाते हैं और यह काफी आम हो गए हैं।
Credit: Times-Now-Digital
लेकिन क्या आपको पता है कि नॉन-स्टिक बर्तनों में खाना चिपकता क्यों नहीं है?
Credit: Times-Now-Digital
इन बर्तनों में टेफ्लॉन की कोटिंग की जाती है जिसकी वजह से इन बर्तनों में खाना चिपकता नहीं है।
Credit: Times-Now-Digital
हालांकि कुछ चीजें इन बर्तनों को नुकसान पहुंचाती हैं और आपको इनका इस्तेमाल करते हुए सावधानी बरतनी चाहिए।
Credit: Times-Now-Digital
नॉन-स्टिक बर्तनों को धोने के लिए कभी भी लोहे के स्क्रब का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए इससे इनकी कोटिंग खराब हो जाती है।
Credit: Times-Now-Digital
स्टील की करछी या पलटे का इस्तेमाल खाना चलाने के लिए न करें इससे भी नॉन-स्टिक बर्तनों की कोटिंग खराब होती है।
Credit: Times-Now-Digital
नॉन स्टिक बर्तनों का इस्तेमाल बहुत अधिक तापमान पर नहीं करना चाहिए इससे इनकी कोटिंग जल्दी खराब हो सकती है।
Credit: Times-Now-Digital
टेफ्लॉन ज्यादा गर्म होने पर टॉक्सिक रिलीज करता है लेकिन नॉन-स्टिक बर्तनों को इस्तेमाल करना पूरी तरह सेफ है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More