Nov 25, 2023
वोटिंग के वक्त चुनावी स्याही इसलिए लगाया जाता है जिससे कोई मतदाता दोबारा वोट न करे।
Credit: iStock
ये चुनावी स्याही वोटिंग में होने वाली धोखाधड़ी से बचाने का काम करता है।
Credit: iStock
पिछले 62 सालों से इस स्याही का प्रयोग हर चुनाव के वक्त किया जा रहा है।
Credit: iStock
अगर इस स्याही की कीमत की बात की जाए तो एक बोतल स्याही की कीमत करीब 127 रुपये होती है।
Credit: iStock
एक बोतल में तकरीबन 10 एमएल स्याही होती है। एक लीटर चुनावी स्याही की कीमत 12,700 रुपये है।
Credit: iStock
चुनावी स्याही बनाने में सिल्वर नाइट्रेट का इस्तेमाल होता है। इसलिए एक ये आसानी से नहीं मिटती है।
Credit: iStock
भारत में ये स्याही सिर्फ एक कंपनी बनाती है जिसका नाम मैसूर पेंट्स एंड वार्निश लिमिटेड है।
Credit: iStock
शुरुआत में केवल लोकसभा और विधानसभा चुनावों के वक्त ही इस स्याही का प्रयोग किया जाता था।
Credit: iStock
लेकिन बाद में नगर निकाय और सहकारी समितियों के चुनाव में भी इसका प्रयोग होने लगा।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स