फ्लाइट में बैठते ही ऑन कर लें ये फीचर, वरना मुसीबत में पड़ जाएंगे सब

Kashid Hussain

Jul 18, 2023

​फ्लाइट मोड​

फ्लाइट यात्रा के दौरान फोन को फ्लाइट मोड पर रखने को कहा जाता है, पर सवाल ये है कि क्यों

Credit: iStock

​पायलट को दिक्कत​

दरअसल फोन को फ्लाइट मोड पर न रखने से पायलट को दिक्कत हो सकती है

Credit: iStock

​टेक्निकल इश्यू ​

वहीं प्लेन में टेक्निकल इश्यू आने की संभावना बढ़ जाती है, जिससे दुर्घटना हो सकती है

Credit: iStock

Surf Excel History

​कम्युनिकेशन सिस्टम में अड़चन ​

फ्लाइट मोड ऑन न हो तो फोन का सिग्नल प्लेन के कम्युनिकेशन सिस्टम में अड़चन पैदा कर सकता है

Credit: iStock

​कंट्रोल रूम से कॉन्टैक्ट​

इससे पायलट को कंट्रोल रूम से कॉन्टैक्ट करने में दिक्कत होगी और फ्लाइट रास्ता भटक सकती है

Credit: iStock

​मोबाइल की तरंगे ​

असल में मोबाइल से निकलने वाली तरंगे प्लेन के कॉन्टैक्ट सिस्टम से जुड़ने लगती हैं

Credit: iStock

​रेडियो स्टेशन से सम्पर्क​

इससे विमान का रेडियो स्टेशन से सम्पर्क टूट जाता है और दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है

Credit: iStock

​US में जरूरी​

US में फ्लाइट यात्रा के दौरान आपको एयरप्लेन मोड एक्टिव करना होगा या फोन स्विच ऑफ करना होगा

Credit: iStock

​क्रिमिनल एक्ट​

यदि न एयरप्लेन मोड चालू हो और न फोन ऑफ हो तो इसे क्रिमिनल एक्ट माना जाता है

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लेना चाहते हैं सहारा में डूबा पैसा, ये है अप्लाई करने का तरीका

ऐसी और स्टोरीज देखें