Oct 2, 2024
आज के समय में हर किसी के पास स्मार्टफोन है। लेकिन पिछले कुछ 5-6 सालों में फोन में 3-4 कैमरा मिलना शुरू हुए हैं।
Credit: istock
लेकिन क्या आप जानते हैं कि फोन में इन 3 कैमरों का काम क्या होता है?
Credit: istock
सबसे पहले फोन में 2 कैमरे मिलते थे, जिसमें पहला कैमरा प्राइमरी होता था, जबकि दूसरा कैमरा डेप्थ (पोर्ट्रेट) फोटो क्लिक करने में मदद करता था।
Credit: istock
एक अतिरिक्त कैमरा Depth Sensor के रूप में काम कर सकता है, जिससे बैकग्राउंड को धुंधला करके पोर्ट्रेट इफेक्ट बनाया जा सकता है।
Credit: istock
लेकिन फोन में तीसरा कैमरा मिलना शुरू हुआ अल्ट्रा वाइड एंगल के कारण। आईफोन और प्रीमियम सैमसंग फोन में यह सेंसर मिलता था। हालांकि, अब सस्ते फोन में भी यह सेंसर मिल जाता है।
Credit: istock
अब जो फोन आ रहे हैं उनमें तीसरे कैमरे से दौर पर टेलीफोटो सेंसर ने जगह ही है। यह फोटो या वीडियो को जूम करने में मदद करता है और इससे फोटो की जूम करके क्लिक करने के बाद भी क्वालिटी काफी बढ़ जाती है।
Credit: istock
फोन में कई लेंस होने का फायदा यह होता है कि फोटो की क्वालिटी और डाइनैमिक रेंज अच्छी आती है। इससे कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीरें ली जा सकती हैं।
Credit: istock
इस तरह, तीन कैमरे मिलकर स्मार्टफोन को एक पावरफुल फोटोग्राफी टूल बना देते हैं।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More