Jun 24, 2024
हवाई जहाज में सफर के दौरान कई चीजें को ले जाने पर पाबंदी होती है।
Credit: iStock
फ्लाइट में थर्मामीटर भी ले जाना मना है। इस पर क्यों पाबंदी है जान लेते हैं।
Credit: iStock
थर्मामीटर बुखार मापने का एक साधारण उपकरण है और शीशे का बना होता है।
Credit: iStock
इसके बीच में पारा भरा होता है। यही पारा आपको शरीर का तापमान मापने में मदद करता है।
Credit: iStock
धातु होने के बाजवूद पारे को लिक्विड फॉर्म में ही थर्मामीटर के भीतर भरा जाता है।
Credit: iStock
पारा यानी मरकरी एल्युमीनियम का सबसे बड़ा दुश्मन है। इसकी एक बूंद कई टन एल्युमीनियम को नष्ट कर सकती है।
Credit: iStock
विमान का ज्यादातर हिस्सा एल्युमीनियम का बना होता है। इसी वजह से थर्मामीटर को फ्लाइट में ले जाने पर पाबंदी है।
Credit: iStock
पारा को थर्मामीटर के भीतर धरती के वायुमंडल के दबाव के अनुसार कंप्रेस करके भरा जाता है।
Credit: iStock
विमान जब हवा में होता है तो इसका दबाव धरती के मुकाबले काफी बढ़ जाता है। ऐसे में थर्मामीटर के टूटने का खतरा रहता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स