फ्लाइट में क्यों नहीं ले जा सकते हैं थर्मामीटर, जान लीजिए वजह

Rohit Ojha

Jun 24, 2024

कई चीजों पर पाबंदी

हवाई जहाज में सफर के दौरान कई चीजें को ले जाने पर पाबंदी होती है।

Credit: iStock

थर्मामीटर

फ्लाइट में थर्मामीटर भी ले जाना मना है। इस पर क्यों पाबंदी है जान लेते हैं।

Credit: iStock

बुखार मापने का उपकरण

थर्मामीटर बुखार मापने का एक साधारण उपकरण है और शीशे का बना होता है।

Credit: iStock

भीतर भरा होता है पारा

इसके बीच में पारा भरा होता है। यही पारा आपको शरीर का तापमान मापने में मदद करता है।

Credit: iStock

​लिक्विड फॉर्म

धातु होने के बाजवूद पारे को लिक्विड फॉर्म में ही थर्मामीटर के भीतर भरा जाता है।

Credit: iStock

पारा और एल्‍युमीनियम

पारा यानी मरकरी एल्‍युमीनियम का सबसे बड़ा दुश्‍मन है। इसकी एक बूंद कई टन एल्‍युमीनियम को नष्‍ट कर सकती है।

Credit: iStock

विमान

विमान का ज्‍यादातर हिस्‍सा एल्‍युमीनियम का बना होता है। इसी वजह से थर्मामीटर को फ्लाइट में ले जाने पर पाबंदी है।

Credit: iStock

दबाव और पारा

पारा को थर्मामीटर के भीतर धरती के वायुमंडल के दबाव के अनुसार कंप्रेस करके भरा जाता है।

Credit: iStock

टूटने का खतरा

विमान जब हवा में होता है तो इसका दबाव धरती के मुकाबले काफी बढ़ जाता है। ऐसे में थर्मामीटर के टूटने का खतरा रहता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: AC और स्लीपर में दो गेट, फिर जनरल कोच में क्यों होते हैं तीन दरवाजे

ऐसी और स्टोरीज देखें