पीले रंग को बोर्ड पर ही क्यों लिखे जाते हैं रेलवे स्टेशनों के नाम, वजह जानते हैं आप

Rohit Ojha

Feb 20, 2024

पीले रंग का बोर्ड

आपने कभी ध्यान दिया है कि रेलवे स्टेशनों के नाम पीले रंग के बोर्ड पर क्यों लिखा होता है।

Credit: iStock

नहीं होता किसी और रंग का इस्तेमाल

रेलवे क्यों किसी और रंग का इस्तेमाल रेलवे स्टेशन का नाम लिखने के लिए नहीं करता है।

Credit: iStock

​पीले रंग की वेवलेंथ

दरअसल, पीले रंग की वेवलेंथ 7 प्रमुख रंगों में तीसरे नंबर पर है।

Credit: iStock

दूर से देखा जा सकता है

मतलब जिस रंग की वेवलेंथ जितनी लंबी होती है उसे उतनी ही दूर से देखा जा सकता है।

Credit: iStock

लेटरल पैरिफेरल विजन

पीले रंग का लेटरल पैरिफेरल विजन लाल रंग से 1.24 गुना अधिक होता है।

Credit: iStock

पीले रंग पर काले अक्षर

पीला रंग दिन हो या रात दोनों में साफ नजर आता है। पीले रंग पर काले अक्षर दूर से नजर आते हैं।

Credit: iStock

​अंधेरे या धुंध में भी दिखता है

साथ ही पीला रंग अंधेरे या धुंध में भी लाल रंग से पहले दिखता है, क्योंकि ये वातावरण में लाल रंग से ज्यादा फैलता है।

Credit: iStock

लोको पायलट

प्लेटफॉर्म पर लगा पीले रंग का बोर्ड लोको पायलट को दूर से ही दिख जाता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चेन पुलिंग नहीं इमरजेंसी में ऐसे रुकेगी वंदे भारत, ट्रेन में लगा है खास सिस्टम

ऐसी और स्टोरीज देखें