ऊंची बिल्डिंगों के टाप पर क्यों होती है रेड लाइट, बेहद खास है वजह

Rohit Ojha

Oct 8, 2023

इमारतों के ऊपर लाल लाइट्स

शहरों में रात के समय में आपने कुछ ऊंची इमारतों के ऊपर लाल लाइट्स देखी होंगी।

Credit: iStock

हाई राइज बिल्डिंग

जब से शहरों में ऊंची इमारतें बनने लगीं इस तरह की लाइट सभी हाई राइज बिल्डिंग में लगाई जा रही है।

Credit: iStock

​लाल बत्ती लगाने का कारण

इमारतों के टॉप पर लाल बत्ती लगाने का एक कारण विमानन सुरक्षा है। इसे विमान चेतावनी लाइट के रूप में जाना जाता है।

Credit: iStock

विमानों के लिए खतरा

गगनचुंबी इमारतें और कम्यूनिकेशन टावर जैसी ऊंची संरचनाएं विमानों के लिए खतरा पैदा कर सकती हैं।

Credit: iStock

खराब मौसम

खासकर खराब मौसम में जब सामने कम दिखाई देने लगता है। इस समय परेशानी बढ़ जाती है।

Credit: iStock

लाल लाइट सिग्नल

लाल बत्तियां चमकते हुए सिग्नल पैदा करती हैं, जिससे वे पायलटों को आसानी से दिखाई देती हैं।

Credit: iStock

नेविगेशनल मदद

इमारतों के ऊपर लाल बत्तियां विमानों के लिए नेविगेशनल मदद के रूप में भी काम करती हैं।

Credit: iStock

सख्त नियम​

कई देशों में ऊंची इमारतों पर एविएशन बाधा लाइटें लगाने के संबंध में सख्त नियम हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शुरू हो गई Amazon की फैस्टिवल सेल, गजब का सस्ता मिल रहा iPhone!

ऐसी और स्टोरीज देखें