​Train के कुछ कोच लाल और कुछ होते हैं नीले, जान लें कारण​

Ravi Vaish

May 23, 2023

​नीले और लाल रंग के कोच​

अक्सर ट्रेन में नीले और लाल रंग के कोच देखे होंगे,ज्यादातर ट्रेनों में नीले कलर के कोच लगे होते हैं लेकिन राजधानी और सुपरफास्ट समेत प्रीमियम क्लास की ट्रेनों में लाल रंग के कोच होते हैं

Credit: BCCL

​कोच से सुरक्षा और सुविधा ​

ज्यादातर यात्रियों को लगता होगा कि इसमें सिर्फ रंग का फर्क होगा लेकिन ऐसा नहीं है ये दोनों कोच सुरक्षा और सुविधा के लिहाज से भी अहम मायने रखते हैं

Credit: BCCL

​नीले रंग वाले कोच​

भारतीय ट्रेनों में गहरे नीले रंग वाले कोच को ICF (Integral Coach Factory) कोच कहते हैं

Credit: BCCL

​लाल रंग वाले कोच​

लाल रंग वाले कोच को LHB (Linke Hofmann Busch) कहा जाता है

Credit: BCCL

​स्टेनलेस स्टील के होते हैं LHB कोच​

एलएचबी कोच स्टेनलेस स्टील के बने होते हैं, इसलिए वे इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) के कोचों की तुलना में हल्के होते हैं

Credit: BCCL

​यात्रा अधिक आरामदायक और सुरक्षित​

भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेनों में LHB कोच लगाए जा रहे हैं, ये कोच यात्रा को अधिक आरामदायक बना रहे हैं

Credit: BCCL

​LHB कोच में सेंटर बफर कपलिंग सिस्टम​

डिस्क ब्रेक, हाइड्रोलिक सस्पेंशन सिस्टम, सेंटर बफर कपलिंग सिस्टम और साइड सस्पेंशन जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस

Credit: BCCL

​दुर्घटना से बचाव के मामले में LHB कोच बेहतर​

ICF कोच की तुलना में LHB कोच ज्यादा बेहतर व सुरक्षित होते हैं, LHB कोच एंटीटेलीस्कोपिक डिजाइन के तहत तैयार किए गए हैं

Credit: BCCL

कोच के इस्तेमाल की अवधि

ICF कोच की कोडल लाइफ 25 वर्ष होती है वहीं LHB कोच स्टेनलेस स्टील से बने होते हैं और इनकी कोडल लाइफ 30 वर्ष होती है

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: डॉक्टर हमेशा सफेद कोट ही क्यों पहनते हैं, सच जानकर बोलेंगे OMG

ऐसी और स्टोरीज देखें