Dec 25, 2024

प्लेन में होता है ‘सीक्रेट रूम’, एयर होस्टेस करती हैं ये ‘खास काम’

iStock

​हवाई जहाज​

हवाई जहाज को दुनिया की सबसे सुरक्षित यात्रा का तरीका माना जाता है और लोग जीवन में एक बार हवाई यात्रा जरूर करना चाहते हैं।

Credit: iStock

​क्या आप जानते हैं?​

क्या आप जानते हैं कि हवाई जहाज में एक सीक्रेट रूम भी होता है? आइये आज आपको इस सीक्रेट रूम के बारे में बताते हैं।

Credit: iStock

​एयर होस्टेस और क्रू मेम्बर​

यह सीक्रेट रूम खासतौर पर एयर होस्टेस और क्रू मेम्बर्स के लिए ही बनाया गया होता है।

Credit: iStock

​क्या करते हैं?​

अब आप सोच रहे होंगे कि एयर होस्टेस और क्रू मेम्बर के लिए ही यह सीक्रेट रूम क्यों होता है और यह किस काम आता है?

Credit: iStock

You may also like

फलों के ऊपर क्यों लगाते हैं स्टीकर, खरीद...
कौन-सी मशीन से तराशा जाता है हीरा, ऐसे ह...

​थकाऊ जॉब​

एयर होस्टेस और क्रू मेंबर्स की जॉब काफी थकाऊ और लंबी होती है और कई बार तो 12-14 घंटों तक उन्हें जॉब करनी पड़ती है।

Credit: iStock

​आराम के लिए ​

लंबी दूरी की फ्लाइट में काम करने वाली एयर होस्टेस और क्रू मेंबर्स के आराम के लिए यह सीक्रेट रूम होता है।

Credit: iStock

​क्या होता है?​

दरअसल इस सीक्रेट रूम में बेड लगे होते हैं ताकि एयर होस्टेस और क्रू मेम्बर आराम कर सकें और यह प्लेन के अंत में होता है।

Credit: iStock

​तैयार होने के लिए​

इतना ही नहीं, एयर होस्टेस तैयार होने के लिए भी इस सीक्रेट रूम का इस्तेमाल करती हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: फलों के ऊपर क्यों लगाते हैं स्टीकर, खरीदने से पहले जान लें ये ‘सीक्रेट’

ऐसी और स्टोरीज देखें