Sep 18, 2023
हवाई जहाज जब एयरपोर्ट की हवाई पट्टी पर लैंड करता है तो पहिए पर ही पूरा दारोमदार होता है।
Credit: iStock
भारी भरकम हवाई जहाज करीब 250 km/h की रफ्तार से हवाई पट्टी को छूता है।
Credit: iStock
भारी भरकम हवाई जहाज का टायर इसलिए नहीं फटता, क्योंकि ये गाड़ियों के टायर से अलग बनाए जाते हैं।
Credit: iStock
हवाई जहाज के टायर में रबड़ के साथ एल्युमीनियम और स्टील को भी मिक्स किया जाता है।
Credit: iStock
इन सभी को मिलाकर हवाई जहाज के टायर को खास तरीके से तैयार किया जाता है।
Credit: iStock
इसमें कार के टायर की बजाय 6 गुना ज्यादा प्रेशर से हवा भरी जाती है, जिससे ये अधिक वजन को सहन कर पाता है।
Credit: iStock
हवाई जहाज के टायरों में नाइट्रोजन गैस भरी जाती है, ये गैस अन्य गैस की तुलना में सूखी और हल्की भी होती है।
Credit: iStock
जिन टायरों में यह गैस भरी जाती है, वह कभी नहीं फटते। उनमें घर्षण होने के कारण आग लगने की आशंका नहीं होती।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स