May 27, 2024
भारत में इस वक्त बहुत ही भीषण गर्मी पड़ रही है और कुछ शहरों में तापमान 47 डिग्री तक पहुंच गया है।
Credit: iStock
ऐसे में AC बहुत ही जरूरी हो गया है और लोग जमकर AC का इस्तेमाल कर रहे हैं।
Credit: iStock
लेकिन कभी-कभी AC चलते चलते अचानक MCB बंद जाती है और समझ नहीं आता ऐसा क्यों हो रहा है।
Credit: iStock
दरअसल AC कभी कभी जरूरत से ज्यादा वोल्टेज का इस्तेमाल करने लगता है और ऐसे में MCB बंद हो जाती है।
Credit: iStock
AC का फिल्टर गंदा होता है तो हवा खींचने में AC को दिक्कत होती है जिससे ब्लोअर ज्यादा ताकत लगाता है।
Credit: iStock
अगर आउटडोर यूनिट गंदा हो तो भी काफी समस्या हो सकती है और ऐसे में भी AC ट्रिप कर सकता है।
Credit: iStock
अगर सर्किट ब्रेकर में समस्या हो तो भी AC ट्रिप कर सकता है और अगर ऐसा हो तो AC को भी नुकसान हो सकता है।
Credit: iStock
अगर AC की मोटर में शॉर्ट सर्किट हो तो इसकी वजह से भी AC ट्रिप कर सकता है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More