May 27, 2024

​AC कर रहा है बार-बार ट्रिप, समस्या जान कीजिये समाधान

Pawan Mishra

भीषण गर्मी

भारत में इस वक्त बहुत ही भीषण गर्मी पड़ रही है और कुछ शहरों में तापमान 47 डिग्री तक पहुंच गया है।

Credit: iStock

AC हुआ जरूरी

ऐसे में AC बहुत ही जरूरी हो गया है और लोग जमकर AC का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Credit: iStock

AC करता है ट्रिप

लेकिन कभी-कभी AC चलते चलते अचानक MCB बंद जाती है और समझ नहीं आता ऐसा क्यों हो रहा है।

Credit: iStock

​क्यों होता है?

दरअसल AC कभी कभी जरूरत से ज्यादा वोल्टेज का इस्तेमाल करने लगता है और ऐसे में MCB बंद हो जाती है।

Credit: iStock

AC का गंदा फिल्टर

AC का फिल्टर गंदा होता है तो हवा खींचने में AC को दिक्कत होती है जिससे ब्लोअर ज्यादा ताकत लगाता है।

Credit: iStock

आउटडोर यूनिट हो गंदी

अगर आउटडोर यूनिट गंदा हो तो भी काफी समस्या हो सकती है और ऐसे में भी AC ट्रिप कर सकता है।

Credit: iStock

सर्किट ब्रेकर की समस्या

अगर सर्किट ब्रेकर में समस्या हो तो भी AC ट्रिप कर सकता है और अगर ऐसा हो तो AC को भी नुकसान हो सकता है।

Credit: iStock

मोटर में हो जाए शॉर्ट सर्किट

अगर AC की मोटर में शॉर्ट सर्किट हो तो इसकी वजह से भी AC ट्रिप कर सकता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: इन गलतियों से घर में रहता है शॉर्ट सर्किट का खतरा, इन तरीकों से रहेंगे सेफ