Feb 02, 2025
अब भारत में बड़ी संख्या में लोग फ्लैट या अपार्टमेंट खरीदते हैं। दरअसल जमीन से घर खरीदना अधिकतर लोगों के बजट से बाहर है
Credit: iStock
अपने घर में जब मरम्मत करानी हो या उसे पूरा तुड़वाकर बनवाना हो तो घर का मालिक ऐसा खुद कर सकता है
Credit: iStock
मगर एक सवाल ये है कि जब फ्लैट या अपार्टमेंट में किसी मरम्मत की जरूरत तो कौन करवाएगा?
Credit: iStock
इससे भी बड़ा सवाल कि जब 50 या 100 साल बाद बिल्डिंग रहने लायक न बचे तो उसे फिर से कौन बनवाएगा?
Credit: iStock
फ्लैट या अपार्टमेंट में छोटी-मोटी रिपेयर उनका मालिक ही कराएगा। कोई बड़ी दिक्कत हो तो भी फ्लैट खरीदार की ही जिम्मेदारी होगी
Credit: iStock
अब सवाल आता है कि जब पूरी बिल्डिंग के रिकंस्ट्रक्शन की बात आती है तो ये कौन कराएगा
Credit: iStock
नोब्रोकर्स पोर्टल के अनुसार उस बिल्डिंग, जिसमें फ्लैट या अपार्टमेंट हैं, को अगर पूरी तरह बनवाना है तो फ्लैट और अपार्टमेंट के सभी मालिकों को मिलकर ये काम करना होगा
Credit: iStock
यानी उस बिल्डिंग में जिन लोगों ने फ्लैट या अपार्टमेंट खरीदा है उन सबको मिलकर बिल्डिंग को फिर से बनवाने का खर्च उठाना होगा
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स