कहीं सफेद, तो कहीं पीली, सड़कों पर क्यों बनाई जाती है अलग-अलग रंग की लाइन

Rohit Ojha

Feb 16, 2024

ट्रैफिक साइन

सड़क पर चलते समय हमें कई तरह के ट्रैफिक साइन दिखाई देते हैं।

Credit: iStock

​अलग-अलग रंग

सड़कों पर अलग-अलग रंगों में लाइन बनाई जाती हैं, क्या इनका मतलब जानते हैं।

Credit: iStock

पांच तरह की लाइनें

भारत में आपको सड़कों पर मुख्य रूप से पांच तरह की लाइनें नजर आएंगी।

Credit: iStock

​सफेद पट्टियां

कई सड़कों पर कुछ-कुछ दूरी पर सफेद रंग की पट्टियां बनी होती हैं। मतलब ओवरटेक किया जा सकता है।

Credit: iStock

सफेद लाइन

सड़क पर आपने एक बिना टूटी सफेद लाइन दूर तक बनी हुई देखी होगी, यहां आप ओवरटेक नहीं कर सकते।

Credit: iStock

पीली लाइन​

सड़कों पर पीले रंग की लाइन का मतलब है कि आप यहां ओवरटेक कर सकते हैं। आप लेन भी नहीं बदल सकते।

Credit: iStock

​लो विजिबिलिटी

ये लाइन आमतौर पर उन सड़कों पर बनाई जाती हैं, जहां पर विजिबिलिटी लो होती है।

Credit: iStock

दो पीली लाइनें

कुछ सड़कों पर अक्सर बहुत हादसे होते हैं। ऐसी सड़कों पर दो पीली लाइनें बनाई जाती हैं।

Credit: iStock

पीली पट्टियां

टूटी हुई पीली लाइन वाली सड़क पर आप अपनी लेन में रहते हुए ओवरटेक कर सकते हैं और यू-टर्न भी के सकते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस चीज से डरते हैं बंदर, करें ये काम नहीं बर्बाद कर पाएंगे आपका सामान

ऐसी और स्टोरीज देखें