Jul 18, 2024
लंबी दूरी की यात्रा के लिए हम अक्सर ट्रेन से ही सफर करना पसंद करते हैं।
Credit: iStock
लेकिन त्योहारों के समय अक्सर लोगों को ट्रेन टिकट मिलना काफी मुश्किल हो जाता है।
Credit: iStock
लोगों की शिकायत रहती है कि वेटिंग लिस्ट होने के बाद भी टिकट कंफर्म नहीं हुई है।
Credit: iStock
रेलवे टिकट की वेटिंग कई तरह की होती है। GNWL,RLWL,PQWL,TQWL,RSWL,RAC।
Credit: iStock
ये वेटिंग टिकट उस स्टेशन पर जारी होती है, जहां से ट्रेन की शुरुआत होती है।
Credit: iStock
इस टिकट के कंफर्म होने के ज्यादा होते हैं, क्योंकि जहां से टिकट बुक की है, वहीं से ट्रेन की शुरुआत हो रही है।
Credit: iStock
पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट लंबी दूरी की ट्रेन में किसी बीच के स्टेशन के लिए दिखाई जाती है।
Credit: iStock
बीच में जो 6 या 7 स्टेशन पर सफर करना चाह रहे हैं, उनके लिए टिकट कन्फर्म होना मुश्किल होता है।
Credit: iStock
तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट का मतलब है कि रेलवे के पास कोई कोटा नहीं है, ऐसे टिकट का कंफर्म होना ना के बराबर है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स