हवाई जहाज में सबसे सुरक्षित सीट कौन सी होती है, हादसे में क्या बच सकती है जान

Rohit Ojha

Jun 30, 2024

​मनपसंद सीट

फ्लाइट बुक करते समय ज्यादातर लोग अपनी मनपसंद सीट पाने का जुगाड़ लगाते हैं।

Credit: iStock

विंडो सीट

फ्लाइट में लोग विंडो सीट, लेगरूम या वॉशरूम के पास की सीट को प्राथमिकता देते हैं।

Credit: iStock

सबसे सुरक्षित सीट

लेकिन क्या कभी फ्लाइट बुक करते समय आपने ये सोचा है कि प्लेन में सबसे सुरक्षित सीट कौन सी है?

Credit: iStock

सेफ है हवाई यात्रा

किसी भी तरह के नतीजे पर जाने से पहले आप जान लें कि हवाई यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

Credit: iStock

​दुर्घटना में बच गए थे लोग​

1989 में जब यूनाइटेड फ्लाइट 232 सिओक्स सिटी, आयोवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, 269 लोगों में से 184 दुर्घटना में बच गए थे।

Credit: iStock

फर्स्ट क्लास

जीवित बचे लोगों में से ज्यादातर फर्स्ट क्लास में पीछे, सामने की ओर बैठे थे। फिर भी अमेरिकी पत्रिका TIME ने एक सर्वे किया।

Credit: iStock

​मिडिल सीट

इसमें 35 वर्षों के आंकड़ों की जांच की गई, जिसमें पाया गया कि फ्लाइट की पीछे की मिडिल सीट की मृत्यु दर सबसे कम 28 फीसदी थी।

Credit: iStock

फ्लाइट की बनावट

जबकि बीच के सीटों में यह संख्या 44 फीसदी थी। आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए हवाई जहाजों को बहुत मजबूत बनाया जाता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बारिश में चला रहे हैं AC, तो भूलकर भी न करें ये गलतियां

ऐसी और स्टोरीज देखें