May 13, 2024
गर्मी के मौसम में लोग राहत के लिए पंखा, कूलर और एसी का खूब इस्तेमाल करते हैं।
Credit: iStock
गर्मी से राहत के लिए पंखा के बाद कूलर ही सबसे अधिक लोगों के घरों में मौजूद होता है।
Credit: iStock
लेकिन क्या आप जानते हैं कि कूलर को कमरे में कहां रखने से सबसे अधिक कूलिंग मिलेगी।
Credit: iStock
कूलर को हमेशा कमरे की खिड़की के पास रखना चाहिए। दरवाजे और बालकनी के पास भी रख सकते हैं।
Credit: iStock
इससे कमरे की गर्म की हवा आसानी से बाहर निकल जाती है और हवा चिपचिपी नहीं होती।
Credit: iStock
फिर कमरे अंदर कूलर की ठंडी हवा आने लगेगी, क्योंकि कूलर फैन पीछे की तरफ से हवा खींचता है।
Credit: iStock
हवा पानी से होते हुए कमरे में आती है, क्योंकि कूलर बाहर की नमी को सोखकर कमरे को ठंडा रखता है।
Credit: iStock
कूलर को खुली जगह पर रखने से हमेशा ठंडी हवा मिलती है। इसलिए हमेशा ऐसी जगह पर ही रखें।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स