कमरे में कूलर रखने के लिए कौन सी जगह है बेस्ट, जान लीजिए फिर मिलेगी तगड़ी कूलिंग

Rohit Ojha

May 13, 2024

पंखा, कूलर और एसी

गर्मी के मौसम में लोग राहत के लिए पंखा, कूलर और एसी का खूब इस्तेमाल करते हैं।

Credit: iStock

कूलर का इस्तेमाल

गर्मी से राहत के लिए पंखा के बाद कूलर ही सबसे अधिक लोगों के घरों में मौजूद होता है।

Credit: iStock

सबसे अधिक कूलिंग

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कूलर को कमरे में कहां रखने से सबसे अधिक कूलिंग मिलेगी।

Credit: iStock

कहां रखें कूलर

कूलर को हमेशा कमरे की खिड़की के पास रखना चाहिए। दरवाजे और बालकनी के पास भी रख सकते हैं।

Credit: iStock

गर्म हवा

इससे कमरे की गर्म की हवा आसानी से बाहर निकल जाती है और हवा चिपचिपी नहीं होती।

Credit: iStock

​ठंडी हवा

फिर कमरे अंदर कूलर की ठंडी हवा आने लगेगी, क्योंकि कूलर फैन पीछे की तरफ से हवा खींचता है।

Credit: iStock

कैसे काम करता है कूलर

हवा पानी से होते हुए कमरे में आती है, क्योंकि कूलर बाहर की नमी को सोखकर कमरे को ठंडा रखता है।

Credit: iStock

खुली जगह पर रखने के फायदे

कूलर को खुली जगह पर रखने से हमेशा ठंडी हवा मिलती है। इसलिए हमेशा ऐसी जगह पर ही रखें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या ट्रेन ड्राइवर का भी बनता है लाइसेंस, कहां होता है इनका टेस्ट

ऐसी और स्टोरीज देखें