पेट्रोल-डीजल या फिर गैस, सिगरेट जलाने वाले लाइटर में क्या होता है

Rohit Ojha

Mar 13, 2024

सिगरेट जलाने वाला लाइटर

सिगरेट जलाने वाला लाइटर तो आपने देखा ही होगा। बाजार में इसकी खूब डिमांड होती है।

Credit: iStock

तुरंत जल उठता है

यह लाइटर बस एक बार स्विच दबाने से भर जल उठता है।

Credit: iStock

लाइटर में क्या होता है

आखिर इसमें ऐसा क्या भरा होता है, जिससे तुरंग आग जल उठती है।

Credit: iStock

कौन सी गैस

सिगरेट जलाने वाले लाइटर में एक गैस भरी जाती है, जिसका नाम ब्यूटेन है।

Credit: iStock

आग में बदलती है गैस

ब्यूटेन को दाब में तरल के रूप में रखा जाता है, जिससे ये आग में बदलती है।

Credit: iStock

क्या है प्रोसेस

जब कर्लर को स्विच किया जाता है, तो ब्यूटेन जारी होती है और गैस में बदल जाती है।

Credit: iStock

इस्तेमाल

इसका उपयोग सिगरेट लाइटर और पोर्टेबल स्टोव के लिए ईंधन के रूप में किया जाता है।

Credit: iStock

​हाइड्रोकार्बन

ब्यूटेन एक हाइड्रोकार्बन और अत्यधिक ज्वलनशील, रंगहीन, गंधहीन, आसानी से तरलीकृत गैस है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कहां खुली थी SBI की पहली ब्रॉन्च, आज पूरे देश में है इतनी शाखा

ऐसी और स्टोरीज देखें