Apr 19, 2024
गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है और AC का इस्तेमाल भी शुरू हो चुका है। कूलिंग के लिए AC में गैस का इस्तेमाल होता है।
Credit: iStock
लेकिन क्या आप जानते हैं कि AC में कौन सी गैस का इस्तेमाल किया जाता है?
Credit: iStock
ज्यादातर AC यूनिट्स में R290 (प्रोपेन) और R32 (मिथाइलिन फ्लोराइड) नामक गैसों का इस्तेमाल किया जाता है।
Credit: iStock
अगर आप अपने AC में गैस रिफिल करवा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।
Credit: iStock
गैस रिफिल करवाने से पहले तकनीशियन से AC में पहले से मौजूद गैस का लेवल जान लें।
Credit: iStock
गैस रिफिल करने की शुरुआत हो इससे पहले AC के सिस्टम में संभावित लीक्स की जांच करवा लें।
Credit: iStock
इससे पहले कि सिस्टम में गैस भरी जाए, पहले से मौजूद गैस को जरूर निकलवा लें।
Credit: iStock
गैस भरे जाने के बाद AC की परफॉरमेंस जांच लें। तकनीशियन से AC सिस्टम को अच्छी तरह वापस असेंबल जरूर करवा लें।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More