Apr 19, 2024

​AC में कौन सी गैस होती है इस्तेमाल, चेंज करवाते समय हमेशा रखें ये ध्यान

Pawan Mishra

AC और गर्मी

गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है और AC का इस्तेमाल भी शुरू हो चुका है। कूलिंग के लिए AC में गैस का इस्तेमाल होता है।

Credit: iStock

जानते हैं ये बात?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि AC में कौन सी गैस का इस्तेमाल किया जाता है?

Credit: iStock

AC की गैस

ज्यादातर AC यूनिट्स में R290 (प्रोपेन) और R32 (मिथाइलिन फ्लोराइड) नामक गैसों का इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: iStock

गैस बदलवाने पर

अगर आप अपने AC में गैस रिफिल करवा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।

Credit: iStock

सबसे पहले

गैस रिफिल करवाने से पहले तकनीशियन से AC में पहले से मौजूद गैस का लेवल जान लें।

Credit: iStock

गैस रिफिल से पहले

गैस रिफिल करने की शुरुआत हो इससे पहले AC के सिस्टम में संभावित लीक्स की जांच करवा लें।

Credit: iStock

पहले गैस निकालें

इससे पहले कि सिस्टम में गैस भरी जाए, पहले से मौजूद गैस को जरूर निकलवा लें।

Credit: iStock

लास्ट स्टेप

गैस भरे जाने के बाद AC की परफॉरमेंस जांच लें। तकनीशियन से AC सिस्टम को अच्छी तरह वापस असेंबल जरूर करवा लें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: दुबई में मिलने वाली इन चीजों की दीवानी है दुनिया, देखकर आप भी करेंगे डिमांड