AC में आखिर कौन-सी गैस होती है, जिससे घर बिल्कुल ठंडा हो जाता है
Medha Chawla
Apr 20, 2023
उत्तर भारत में गर्मी ने अपना असली रंग-रूप दिखाना शुरू कर दिया है
Credit: istock
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में गर्मी और ज्यादा बढ़ जाएगी
Credit: istock
ऐसी भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए एसी से अच्छा काम और कोई नहीं कर सकता
Credit: istock
लेकिन एसी में वो कौन-सी गैस डाली जाती है, जिससे घर बिल्कुल ठंडा हो जाता है
Credit: istock
आपके घर को ठंडा करने के लिए एसी के कंडेन्सर में गैस भरी जाती है
Credit: istock
एसी में जिस गैस का इस्तेमाल किया जाता है उसका नाम R22 है
Credit: istock
R22 का मॉलीक्यूलर फॉर्मूला CHCLF2 (Chlorodifluoromethane) है
Credit: istock
इस गैस को रेफ्रिजरेंट के रूप में बड़े लेवल पर एसी में इस्तेमाल किया जाता है
Credit: istock
R22 गैस अलग-अलग टेम्पेरेचर पर सॉलिड, लिक्विड और गैस के रूप में बदलती रहती है
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: Post Office ने लॉन्च किया वॉट्सऐप बैंकिंग, सिर्फ Hi लिखने से निपट जाएंगे ये सारे जरूरी काम
ऐसी और स्टोरीज देखें