Oct 8, 2024

बिजली का भूखा है ये घरेलू इक्विपमेंट, तेजी से घूमते हैं मीटर के नंबर​

Vishal Mathel

हमारे घरों में AC से लेकर इंडक्शन और रेफ्रिजरेटर से लेकर हीटर तक का इस्तेमाल होता है।

Credit: iStock

लेकिन क्या आपको पता है कि कौन सा उपकरण सबसे तेजी से बिल बढ़ाता है।

Credit: iStock

औसतन घरों में सबसे ज्यादा बिजली की खपत हीटिंग और कूलिंग उपकरण से होती है।

Credit: iStock

AC और हीटर

एयर कंडीशनर और हीटर आपके घर को सही तापमान पर रखने के लिए बहुत ज्यादा ऊर्जा का इस्तेमाल करते हैं।

Credit: iStock

गीजर

इसके अलावा सर्दियों में सबसे ज्यादा बिजली की खपत गीजर से होती है। यह एक घंटे में 2-4 यूनिट बिजली की खपत तक कर सकता है।

Credit: iStock

AC या कूलर

इसके अलावा गर्मियों में AC या कूलर सबसे ज्यादा बिजली खाते हैं। कई बार यह 10-15 यूनिट प्रतिदिन तक भी चला जाता है।

Credit: iStock

कितनी बिजली खाता है वाशिंग मशीन

एक वॉशिंग मशीन आमतौर पर एक बार कपड़े धोने में 500 से 2,500 वाट के बीच बिजली का उपयोग करती है , जिसका औसत लगभग 1,000 वाट प्रति घंटा होता है।

Credit: iStock

इंडक्शन चूल्हा और माइक्रोवेव

2 किलोवाट का इंडक्शन स्टोव हर घंटे 2 किलोवाट ऊर्जा की खपत करता है। इसके अलावा आपका माइक्रोवेव 1000 वॉट का है तो यह प्रति घंटे 1 किलोवाट बिजली इस्तेमाल करता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: एक व्यक्ति कितने सिम कार्ड खरीद सकता है? ज्यादा पर हो सकती है जेल