May 21, 2024
जहां बिजली की कटौती अधिक होती है, वहां इन्वर्टर की डिमांड काफी रहती है।
Credit: iStock
इन्वर्टर सही से बिजली दे इसके लिए इसके रख रख रखाव और मेंटिनेंस की जरूरत होती है।
Credit: iStock
इन्वर्टर की बैटरी में समय समय पर पानी डालना जरूरी होता है लेकिन इसमें लोग गलती करते हैं।
Credit: iStock
इन्वर्टर की बैटरी में हमेशा साफ और शुद्ध पानी ही भरना चाहिए, ताकी ये बेहतर बैकअप दे सके।
Credit: iStock
इन्वर्टर की बैटरी में पानी आप कभी भी बड़े बर्तन से न भरें। पानी गिरकर मेन यूनिट में जा सकता है।
Credit: iStock
इससे शॉर्ट शर्किट होने का भी खतरा बढ़ सकता है। महीने-डेढ़ महीने में बैटरी को चेक करते रहना चाहिए।
Credit: iStock
इन्वर्टर की बैटरी में सिर्फ डिस्टिल्ड वाटर को डालने की सलाह दी जाती है। नल या आरओ का पानी न डालें।
Credit: iStock
बैटरी में पानी डालने के बाद इसे तुरंत ऑन करने के लिए मना किया जाता है। इससे बैटरी डैमेज हो सकती है।
Credit: iStock
इसलिए रिफिल करने के बाद 3-4 घंटे चार्ज करने पर ही इसका इस्तेमाल करें।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स