मकान मालिक की प्रॉपर्टी पर कब कब्जा कर सकता है किरायेदार, जानिए क्या है नियम

Medha Chawla

Apr 20, 2023

प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट काफी बढ़ गई है और ज्यादातर लोग इसी में इन्वेस्ट कर रहे हैं

Credit: istock

प्रॉपर्टी से किराया तो मिलता ही है, इसे बेचने पर आपको अच्छी कीमत भी मिल जाती है

Credit: istock

हालांकि, मकान मालिक को अकसर प्रॉपर्टी पर किरायेदार के कब्जे का डर सताता है

Credit: istock

​12 साल से बिना रोक-टोक रह रहा किरायेदार प्रॉपर्टी पर कब्जा कर सकता है

Credit: istock

​प्रॉपर्टी पर कब्जे के लिए किरायेदार को प्रॉपर्टी डीड, टैक्स रिसिप्ट की जरूरत होती है

Credit: istock

​इसके अलावा उसे बिजली के बिल और गवाहों के ऐफिडेविट की भी जरूरत पड़ेगी

Credit: istock

कब्जे से सुरक्षित रहने के लिए मकान मालिक को समय-समय पर रेंट एग्रीमेंट रीन्यू कराना चाहिए

Credit: istock

रेंट एग्रीमेंट सबूत होता है कि आपने अपनी प्रॉपर्टी किराये पर दी है

Credit: istock

दरअसल, कानून भी 12 साल से कब्जा जमाए रखने वाले किरायेदार को फेवर करता है

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: घर में कितना कैश रख सकते हैं आप, क्या है इनकम टैक्स का नियम

ऐसी और स्टोरीज देखें