Oct 21, 2023
आपने कभी न कभी Chewing Gum जरूर खाई होगी, कई लोगों को तो इसकी आदत पड़ जाती है।
Credit: iStock
लेकिन, क्या हो अगर गलती से या फिर जानबूझकर कोई इसे निगल ले और ये पेट में चली जाए।
Credit: iStock
आपने कई बार लोगों के मुंह ये सुना होगा कि अगर पेट में च्विंगम चली जाए, तो वो आंतों से चिपक जाती है।
Credit: iStock
ये सब बेकार की बातें हैं, इस तरह की बातें बच्चों को इसकी लत से बचाए रखने के लिए कही जाती रही हैं।
Credit: iStock
Healthline नाम की वेबसाइट के अनुसार, च्विंगम में मौजूद कई सारे तत्व पाचन तंत्र द्वारा आसानी से टूट जाते हैं।
Credit: iStock
इसमें सॉफ्टनर्स, प्रिजर्वेटिव्स, स्वीटनर्स, व फ्लेवर्स शामिल हैं, लेकिन, जो पचता नहीं है वो है Gum Base।
Credit: iStock
Chewing Gum के जो तत्व पच नहीं पाते वो छोटी आंत से होते हुए Colon से गुजरते हैं।
Credit: iStock
फिर मल त्याग के समय बाहर हो जाते हैं, Chewing Gum के तत्व शरीर से बाहर निकलने में 7 दिनों का वक्त लग सकता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स