​च्युइंग गम चबाते-चाबते गलती से पेट में चली जाए, फिर क्या होगा

Rohit Ojha

Oct 21, 2023

​Chewing Gum की आदत

आपने कभी न कभी Chewing Gum जरूर खाई होगी, कई लोगों को तो इसकी आदत पड़ जाती है।

Credit: iStock

​पेट में चली जाए Chewing Gum

लेकिन, क्या हो अगर गलती से या फिर जानबूझकर कोई इसे निगल ले और ये पेट में चली जाए।

Credit: iStock

क्या आतों से चिपक जाती है?

आपने कई बार लोगों के मुंह ये सुना होगा कि अगर पेट में च्विंगम चली जाए, तो वो आंतों से चिपक जाती है।

Credit: iStock

बेकार की बातें

ये सब बेकार की बातें हैं, इस तरह की बातें बच्चों को इसकी लत से बचाए रखने के लिए कही जाती रही हैं।

Credit: iStock

च्विंगम में मौजूद होते हैं कई तत्व

Healthline नाम की वेबसाइट के अनुसार, च्विंगम में मौजूद कई सारे तत्व पाचन तंत्र द्वारा आसानी से टूट जाते हैं।

Credit: iStock

Gum Base

इसमें सॉफ्टनर्स, प्रिजर्वेटिव्स, स्वीटनर्स, व फ्लेवर्स शामिल हैं, लेकिन, जो पचता नहीं है वो है Gum Base।

Credit: iStock

क्लोन से गुजरते हैं

Chewing Gum के जो तत्व पच नहीं पाते वो छोटी आंत से होते हुए Colon से गुजरते हैं।

Credit: iStock

कितने दिन में निकलता है बाहर

फिर मल त्याग के समय बाहर हो जाते हैं, Chewing Gum के तत्व शरीर से बाहर निकलने में 7 दिनों का वक्त लग सकता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: माउजर और पिस्टल में अंतर समझते हैं आप, जानें कौन है सबसे खतरनाक

ऐसी और स्टोरीज देखें