2000 के नोट जमा करते वक्त नकली निकल आएं तो क्या होगा, जान लीजिए RBI के नियम
Medha Chawla
May 20, 2023
RBI ने शुक्रवार को 2000 रुपये के नोटों को चलन से वापस लेने का ऐलान कर दिया
Credit: istock
लोगों के पास 2000 रुपये के नोट जमा कराने के लिए 23 मई से 30 सितंबर तक का समय है
Credit: istock
लेकिन बैंक में 2000 के नोट जमा कराते वक्त नकली निकल आएं तो क्या होगा
Credit: istock
RBI ने बैंकों से कहा है कि 2000 के नोट जमा करते वक्त या बदलते वक्त सावधान रहें
Credit: istock
बैंकों में जमा किए जाने वाले या बदले जाने वाले 2000 के नोटों की मशीन से जांच होगी
Credit: istock
नकली नोट पाए जाने पर बैंक उस पर Fake Note का स्टाम्प लगाकर अपने पास रख लेगा
Credit: istock
नकली नोट के बदले आपको कुछ नहीं मिलेगा, आपको बस एक रसीद दे दी जाएगी
Credit: istock
एक बार में अधिकतम 4 नोट तक नकली पाए जाने पर बैंक, पुलिस को रिपोर्ट करेगा
Credit: istock
5 या इससे ज्यादा नकली नोट पाए जाने पर बैंक पुलिस में एफआईआर दर्ज कराएगा
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: बंद होंगे 2000 के नोट, लेकिन आपने घबराना नहीं है, जानिए अब क्या करना है?
ऐसी और स्टोरीज देखें