May 7, 2024

कितने टन का होता है ट्रेन में लगा AC, घर में लगा लिया तो बना देगा मनाली

Pawan Mishra

AC और टन

AC की कूलिंग क्षमता को टन में मापा जाता है। आपने अक्सर 1 टन, 1.5 टन, 2 टन या 3 टन के AC के बारे में सुना होगा।

Credit: Times-Now-Digital

सोचा है?

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ट्रेन की बोगी में लगा AC कितने टन का होता है?

Credit: Times-Now-Digital

ट्रेन में AC

भारतीय रेलवे की ट्रेनों में AC कोच को फर्स्ट क्लास, सेकंड क्लास और थर्ड क्लास की कैटेगरी में बांटा गया है।

Credit: Times-Now-Digital

क्लास के हिसाब से AC

बोगी की कैटेगरी, उसका साइज और सीट की संख्या के हिसाब से AC की कूलिंग क्षमता भी बढ़ती और घटती है।

Credit: Times-Now-Digital

फर्स्ट क्लास AC

ट्रेन की फर्स्ट क्लास AC बोगी में लगे AC की कूलिंग क्षमता 6.7 टन होती है। यह ICF कोच के AC की कूलिंग क्षमता है।

Credit: Times-Now-Digital

सेकेंड क्लास AC

ट्रेन की सेकेंड क्लास AC बोगी में 5 टन के 2 AC लगाए जाते हैं। यह एक ICF कोच के AC की क्षमता है।

Credit: Times-Now-Digital

थर्ड क्लास AC

दूसरी तरफ थर्ड क्लास की बोगी में 7 टन के 2 AC लगाए जाते हैं। यह ICF कोच में लगे AC की कूलिंग क्षमता है।

Credit: Times-Now-Digital

LHB कोच

एक AC वाले LHB कोच में 7 टन के 2 AC लगाए जाते हैं फिर चाहे कोच किसी भी कैटेगरी का क्यों न हो।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: सोने के गहने को ऐसे करें साफ, तुंरत आ जाएगी नए जैसी चमक