May 7, 2024
AC की कूलिंग क्षमता को टन में मापा जाता है। आपने अक्सर 1 टन, 1.5 टन, 2 टन या 3 टन के AC के बारे में सुना होगा।
Credit: Times-Now-Digital
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ट्रेन की बोगी में लगा AC कितने टन का होता है?
Credit: Times-Now-Digital
भारतीय रेलवे की ट्रेनों में AC कोच को फर्स्ट क्लास, सेकंड क्लास और थर्ड क्लास की कैटेगरी में बांटा गया है।
Credit: Times-Now-Digital
बोगी की कैटेगरी, उसका साइज और सीट की संख्या के हिसाब से AC की कूलिंग क्षमता भी बढ़ती और घटती है।
Credit: Times-Now-Digital
ट्रेन की फर्स्ट क्लास AC बोगी में लगे AC की कूलिंग क्षमता 6.7 टन होती है। यह ICF कोच के AC की कूलिंग क्षमता है।
Credit: Times-Now-Digital
ट्रेन की सेकेंड क्लास AC बोगी में 5 टन के 2 AC लगाए जाते हैं। यह एक ICF कोच के AC की क्षमता है।
Credit: Times-Now-Digital
दूसरी तरफ थर्ड क्लास की बोगी में 7 टन के 2 AC लगाए जाते हैं। यह ICF कोच में लगे AC की कूलिंग क्षमता है।
Credit: Times-Now-Digital
एक AC वाले LHB कोच में 7 टन के 2 AC लगाए जाते हैं फिर चाहे कोच किसी भी कैटेगरी का क्यों न हो।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More