99 साल की लीज खत्म होते ही क्या फिर खरीदना पड़ता है फ्लैट, क्या है नियम

Rohit Ojha

Jul 13, 2024

99 साल की लीज

दिल्ली-एनसीआर में ज्यादातर प्रॉपर्टी 99 साल की लीज पर होती है।

Credit: iStock

99 साल बाद क्या होता है

ऐसे में कई बार लोगों के मन में यही सवाल आता है कि 99 सालों के बाद क्या होगा।

Credit: iStock

​फ्री होल्ड और लीज होल्ड

देश में प्रॉपर्टी के सौदे दो तरह के होते हैं। पहला फ्री होल्ड और दूसरा लीज होल्ड।

Credit: iStock

​फ्री होल्ड का मतलब

फ्री होल्ड में व्यक्ति प्रॉपर्टी की परचेज के दिन से ही जमीन या घर का मालिक हो जाता है।

Credit: iStock

लीजहोल्ड प्रॉपर्टी

लीजहोल्ड प्रॉपर्टी में व्यक्ति को इस्तेमाल करने का अधिकार मिलता है। लीज 99 साल की होती है।

Credit: iStock

​कनवर्जन स्कीम

सरकार प्रॉपर्टी को फ्री होल्ड कनवर्जन स्कीम चलाती है। लीज खत्म होने के बाद प्रॉपर्टी को फ्री होल्ड कर दिया जाता है।

Credit: iStock

कनवर्जन चार्ज

हालांकि, लीज से फ्री होल्ड में कनवर्जन के लिए चार्ज लगता है। इसके बाद व्यक्ति प्रॉपर्टी का मालिक बन जाता है।

Credit: iStock

लीज सिस्टम

देश में लीज सिस्टम की शुरुआत इसलिए हुई ताकी प्रॉपर्टी का ट्रांसफर बार-बार नहीं करना पड़े।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या फ्रिज और वाशिंग मशीन की भी होती है एक्सपायरी डेट, जान लीजिए आप भी

ऐसी और स्टोरीज देखें