Nov 3, 2024

ट्रेन कोच का रंग बताता है खास मतलब, सिर्फ स्टेशनमास्टर जानता है ये 'राज'

Pawan Mishra

भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है और रोजाना करोड़ों लोग भारतीय ट्रेनों से अपना सफर पूरा करते हैं।

Credit: iStock

अक्सर देखा होगा

आपने देखा होगा कि भारतीय ट्रेनों में लाल, पीले, नीले हरे और ऑरेंज रंग के कोच का इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: iStock

क्या आप जानते हैं?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेन में लगे कोच के कलर का क्या मतलब होता है?

Credit: iStock

नीले कोच

ये ICF कोच होते हैं जो 70-140 किलोमीटर प्रतिघंटे की अधिकतम रफ्तार तक जा सकते हैं।

Credit: iStock

लाल कोच

लाल कोच एयर कंडीशन कोच होते हैं। ये कोच आमतौर पर राजधानी जैसी तेज-तर्रार ट्रेनों में इस्तेमाल किये जाते हैं।

Credit: iStock

हरे कोच

हरे कोच भी ICF कोच होते हैं और इनका इस्तेमाल आमतौर पर गरीबरथ, दुरंतो जैसी ट्रेनों में होता है।

Credit: iStock

पीले रंग के कोच

पीले रंग के कोच आमतौर पर मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों में इस्तेमाल किये जाते हैं और ये बिना AC इकोनॉमिक कोच होते हैं।

Credit: iStock

ग्रे कोच पीली लाइन

ग्रे रंग के कोच जिनकी खिडकियों के आस पास पीली लाइन होती है इनका मतलब ऐसी ट्रेनों से है जो 155 किलोमीटर प्रतिघंटा से भी तेज चल सकती हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: इन देशों में है भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस का भौकाल, बेझिझक चला सकते हैं कार