ट्रेन टिकट पर लिखे PNR का फुल फॉर्म जानते हैं, क्या होता है इसका काम

Rohit Ojha

Mar 13, 2024

PNR नंबर

जब आप ट्रेन से सफर के लिए रिजर्वेशन कराते हैं तो टिकट पर PNR नंबर लिखा होता है।

Credit: iStock

PNR नंबर का फुल फॉर्म

PNR नंबर का फुल फॉर्म है पैसेंजर नेम रिकॉर्ड। यह बहुत काम का नंबर होता है।

Credit: iStock

10-डिजिट का एक यूनिक नंबर

PNR एक 10-डिजिट का एक यूनिक नंबर है जो हर बुक किए गए रिजर्वेशन टिकट पर जारी किया जाता है।

Credit: iStock

​PNR नंबर से क्या पता चलेगा

PNR नंबर से कन्फर्म, वेटिंग लिस्ट या आरएसी जैसे बुक टिकट का करेंट स्टेटस पता चल जाता है।

Credit: iStock

डेटाबेस

सेंटर ऑफ रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स एक डेटाबेस रन करता है। इसमें पैसेंजर्स की डिटेल्स स्टोर की जाती है।

Credit: iStock

एक PNR पर कितना टिकट

एक PNR नंबर पर मैक्सिमम छह पैसेंजर्स ही शामिल हो सकते हैं। यानी छह लोग ही एक साथ रिजर्वेशन करा सकते हैं।

Credit: iStock

​PNR नंबर डिटेल्स​

PNR नंबर में पैसेंजर्स का नाम, उम्र, सेक्स, बर्थ प्रेफरेंस ट्रेन नंबर, तारीख, बोर्डिंग स्टेशन, क्लास, कोटा आदि की जानकारी रहती है।

Credit: iStock

PNR नंबर से मिलती है जानकारी

इंटरनेट या फोन, किसी भी माध्यम से अपने टिकट पर यात्रा की जानकारी आपके पीएनआर नंबर के जरिए ही मिलेगी।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत में कहां से आता है इंटरनेट, कैसे आपको मिलती है धुआंधार रफ्तार?

ऐसी और स्टोरीज देखें