Jan 1, 2024
किलो और लीटर दोनों का ही इस्तेमाल जमकर हमारे यहां होता है, लेकिन इसके लेकर लोग कंफ्यूज भी रहते हैं।
Credit: iStock
ग्राहकों को ध्यान देना चाहिए कि लीटर की पैकिंग 900 ग्राम की होती है।
Credit: iStock
वहीं, एक किलो की पैकिंग 1000 ग्राम की होती है। यानी लीटर किलो से कम होता है।
Credit: iStock
अगर हम पानी की बात करें तो एक लीटर पानी एक किलोग्राम के बराबर ही होता है।
Credit: iStock
लेकिन अन्य सभी पदार्थ के लिए माप का ये फॉर्मूला अलग अलग होता है।
Credit: iStock
पेट्रोल और कई प्रकार के तेल मे 1 किलोग्राम अधिक होता है किन्तु लोहा, सोना, पीतल, आदि के लिए 1 लीटर अधिक होता है।
Credit: iStock
हर पदार्थ का घनत्व अलग अलग होता है। इसलिए ये पदार्थ पर निर्भर करता है कि आप किसकी तुलना कर रहे हैं।
Credit: iStock
लीटर मानक तरल पदार्थ नापने के लिए उपयोग करते हैं और किलो ग्राम ठोस पदार्थ तौलने के लिए उपयोग करते हैं।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स