नॉर्मल AC और इन्वर्टर AC में क्या है अंतर, खरीदने से पहले जान लीजिए

Rohit Ojha

Apr 12, 2024

गर्मी में AC

मौसम का पारा बढ़ने लगा है और गर्मी से निजात पाने के लिए लोग AC ऑन कर चुके हैं।

Credit: iStock

AC खरीदने की प्लानिंग

कई लोग इस गर्मी नया एयर कंडीशनर खरीदने की प्लानिंग कर रहे होंगे।

Credit: iStock

क्या है अंतर

अगर आप नया AC खरीदने जा रहे हैं, तो इन्वर्टर और नॉन-इन्वर्टर एसी के बीच का अंतर जान लीजिए।

Credit: iStock

​इन्वर्टर टेक्नोलॉजी

इन्वर्टर AC में इन्वर्टर टेक्नोलॉजी दी जाती है, जो इलेक्ट्रिक वोल्टेज, करंट और फ्रीक्वेंसी को कंट्रोल करने का काम करती है।

Credit: iStock

​कंप्रेसर

नॉन-इनवर्टर AC में कंप्रेसर या चालू या बंद होता है, जिसकी वजह से तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव आता रहता है।

Credit: iStock

अलग-अलग स्पीड

इन्वर्टर AC कंप्रेसर को कूलिंग की जरूरत के आधार पर अलग-अलग स्पीड चालू करने की अनुमति देता है।

Credit: iStock

टेंपरेचर

इससे तापमान एक जैसा बना रहता है और कोई उतार-चढ़ाव नहीं आता है। साथ ही बिजली कम खपत होती है।

Credit: iStock

डेढ़ टन का इन्वर्टर AC

डेढ़ टन का इन्वर्टर AC 0.3-टन से 1.5-टन के बीच काम कर सकता है। नॉन-इन्वर्टर AC हमेशा ही 1.5-टन पर काम करता है।

Credit: iStock

एनर्जी एफिशिएंट

इन्वर्टर AC महंगे होते हैं, लेकिन यह ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट भी होते हैं। इन्वर्टर AC आपके बिजली के बिल में पैसे बचा सकते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन देशों में सबसे सस्ता है इंटरनेट, रफ्तार के साथ करना पड़ता है समझौता?

ऐसी और स्टोरीज देखें