Apr 12, 2024
मौसम का पारा बढ़ने लगा है और गर्मी से निजात पाने के लिए लोग AC ऑन कर चुके हैं।
Credit: iStock
कई लोग इस गर्मी नया एयर कंडीशनर खरीदने की प्लानिंग कर रहे होंगे।
Credit: iStock
अगर आप नया AC खरीदने जा रहे हैं, तो इन्वर्टर और नॉन-इन्वर्टर एसी के बीच का अंतर जान लीजिए।
Credit: iStock
इन्वर्टर AC में इन्वर्टर टेक्नोलॉजी दी जाती है, जो इलेक्ट्रिक वोल्टेज, करंट और फ्रीक्वेंसी को कंट्रोल करने का काम करती है।
Credit: iStock
नॉन-इनवर्टर AC में कंप्रेसर या चालू या बंद होता है, जिसकी वजह से तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव आता रहता है।
Credit: iStock
इन्वर्टर AC कंप्रेसर को कूलिंग की जरूरत के आधार पर अलग-अलग स्पीड चालू करने की अनुमति देता है।
Credit: iStock
इससे तापमान एक जैसा बना रहता है और कोई उतार-चढ़ाव नहीं आता है। साथ ही बिजली कम खपत होती है।
Credit: iStock
डेढ़ टन का इन्वर्टर AC 0.3-टन से 1.5-टन के बीच काम कर सकता है। नॉन-इन्वर्टर AC हमेशा ही 1.5-टन पर काम करता है।
Credit: iStock
इन्वर्टर AC महंगे होते हैं, लेकिन यह ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट भी होते हैं। इन्वर्टर AC आपके बिजली के बिल में पैसे बचा सकते हैं।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स