FD और RD में क्या है अंतर, पैसा कमाने के लिए कौन-सा ऑप्शन रहेगा बेस्ट
Medha Chawla
May 4, 2023
FD में सिर्फ 1 बार पैसा जमा करना होता है जबकि RD में हर महीने पैसे जमा करने होते हैं
Credit: istock
FD की अवधि 7 दिन से 10 साल तक की होती है, RD की अवधि 6 महीने से 10 साल तक की होती है
Credit: istock
FD में कम से कम 1000 रुपये जमा कर सकते हैं, RD की शुरुआत 100 रुपये से भी हो जाती है
Credit: istock
मैच्यॉरिटी के बाद फिक्स्ड डिपॉजिट पर रिकरिंग डिपॉजिट की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है
Credit: istock
Fixed Deposit में मासिक, तिमाही या मैच्यॉरिटी के आधार पर ब्याज जुड़ता रहता है
Credit: istock
Recurring Deposit में मिलने वाले ब्याज का सारा पैसा मैच्यॉरिटी होने पर ही जुड़ता है
Credit: istock
FD पर आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C के तहत टैक्स में छूट मिलती है
Credit: istock
RD से होने वाली कमाई अगर 10 हजार रुपये से कम है तो कोई टैक्स नहीं लगता है
Credit: istock
FD और RD दोनों ही खातों के लिए आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और पैन कार्ड की जरूरत होती है
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: Jio यूजर्स पर मेहरबान हुए मुकेश अंबानी, ग्राहकों को मिलेगा VIP नंबर
ऐसी और स्टोरीज देखें