क्या घर में लगने वाले एसी की तरह ही होता है कार का एसी, जान लीजिए दोनों में अंतर

Rohit Ojha

May 16, 2024

एसी का इस्तेमाल

गर्मी के मौसम में घर से लेकर कार तक में लोग एसी चलाते हैं और राहत पाते हैं।

Credit: iStock

दोनों में अंतर

लेकिन क्या आप कार एसी और घर में लगने वाले एसी में अंतर जानते हैं।

Credit: iStock

कार एसी कैसे करता है काम

जब कार का AC ऑन होता है तो यह अल्टरनेटर से मिलने वाली एनर्जी का इस्तेमाल करता है।

Credit: iStock

फ्यूल का इस्तेमाल

यह एनर्जी इंजन से ही मिल रही होती है और इंजन फ्यूल टैंक से फ्यूल का इस्तेमाल कर रहा होता है।

Credit: iStock

बिजली का इस्तेमाल

वहीं, घर में लगा एसी बिजली से चलता है। इसके लिए हमें फ्यूल जलाने की जरूरत नहीं पड़ती है।

Credit: iStock

कार का AC

कार का AC कंप्रेसर कूलेंट को कंप्रेस करके इसे ठंडा करता है। इसके फैन और फैन बेल्ट ट्रांसमिशन से चलते हैं।

Credit: iStock

​12 वोल्ट की बैटरी

स्प्लिट और विंडो यूनिट के एसी में कंप्रेसर और सभी फैन बिजली से चलते हैं। कार एसी 12 वोल्ट की बैटरी पर काम करता है।

Credit: iStock

डिजाइन

कार एसी को आपकी कार के इंटीरियर को ठंडा करने के लिए डिजाइन किया जाता है। घर के एसी का डिजाइन रूम कुलिंग के लिए होता है

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अमेरिका में कितना है एक लीटर पेट्रोल का रेट, क्या भारत से सस्ता है या महंगा

ऐसी और स्टोरीज देखें