एक ही नहीं होते हैं बार, पब और लॉन्ज, जान लीजिए तीनों में अंतर

Rohit Ojha

Sep 17, 2024

​क्लब, पब और लाउंज

पार्टी का नाम आते ही लोगों के दिमाग में क्लब, पब और लाउंज का ख्याल आता है।

Credit: iStock

तीनों में काफी अंतर

आप इन जगहों पर गए तो होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन तीनों में काफी अंतर है।

Credit: iStock

बार में शराब

बार में शराब सर्व की जा सकती है और आप वहां बैठकर ड्रिंक भी कर सकते हैं।

Credit: iStock

​बार के लिए लाइसेंस

बार के लिए लाइसेंस लेना पड़ता है, तभी वहां शराब सर्व की जाती है और खाने के ऑप्शन भी होते हैं।

Credit: iStock

​पब

पब एक पब्लिक हाउस की तरह होता है, जहां एल्कोहॉलिक ड्रिंक सर्व की जाती है।

Credit: iStock

कई तरह की एक्टिविटी

पब में आप डांस और मौज-मस्ती कर सकते हैं। इसके अलावा भी यहां कई तरह की एक्टिविटी होती हैं।

Credit: iStock

क्लब

बार और पब के मुकाबले क्लब में जगह ज्यादा होती है। यहां आपको एक बड़ा डांस फ्लोर या डांस स्टेज देखने को मिलता है।

Credit: iStock

लॉन्ज चेयर

लॉन्ज में आपको कोच और लॉन्ज चेयर मिलती हैं, जहां आप रिलेक्स होकर बैठ सकते हैं।

Credit: iStock

ठहर सकते हैं

बार के मुकाबले लॉन्ज में काफी कम नियम होते हैं, इसके कारण आप लंबे समय तक यहां ठहर सकते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भुज से अहमदाबाद के बीच दौड़ेगी पहली वंदे भारत मेट्रो, जान लीजिये कितना है किराया

ऐसी और स्टोरीज देखें