Jun 11, 2024
फ्रिज की जरूरत पूरे साल पड़ती है, गर्मी में इसका इस्तेमाल अधिक होता है।
Credit: iStock
अगर आपका फ्रिज पुराना है और कम कूलिंग कर रहा है, तो इसे ठीक कर सकते हैं।
Credit: iStock
अगर आपके पास पुरान फ्रिज है, तो आप इसे 2 हजार रुपये खर्च करके नया जैसा बना सकते हैं।
Credit: iStock
फ्रिज कूलिंग नहीं कर रहा है, तो टेक्नीशियन से कंप्रेसर की गैस चेक करानी चाहिए।
Credit: iStock
अगर फ्रिज में गैस कम है, तो आपको गैस भरवा लेनी चाहिए। ताकी फ्रिज सही से काम करे।
Credit: iStock
फ्रिज में गैस भरवाने के लिए आपको लगभग 2000 से 25000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
Credit: iStock
अगर आपके कंप्रेसर में गैस पूरी है, तो आपको फ्रिज की कॉइल चेक करानी चाहिए।
Credit: iStock
अगर कॉइल में कोई कचरा भरा हुआ है, तो आपको ऑयल और एयर थ्रो के जरिए सफाई करानी चाहिए।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स