बारिश के मौसम में कितने नंबर चलाए एसी, कितना रखें टेंपरेचर

Rohit Ojha

Jun 27, 2024

एसी का टेंपरेचर

बारिश मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में अब एसी का टेंपरेचर भी बदल जाएगा।

Credit: iStock

ह्यूमिडिटी

बरसात में ह्यूमिडिटी बढ़ जाती है और गर्मी के साथ शरीर पर चिपचिपाहट महसूस होती है।

Credit: iStock

तापमान कितना होना चाहिए

अब सवाल उठता है बरसात में एसी का तापमान कितना होना चाहिए।

Credit: iStock

24 से 26 डिग्री सेल्सियस

आमतौर पर एसी का टेंपरेचर 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रखना चाहिए।

Credit: iStock

ये काम न करें

बारिश के मौसम में कई लोग भीगकर आते हैं और खुद को सुखाने के लिए एसी चला लेते हैं।

Credit: iStock

सावधानी बरतें

ऐसा करने काफी नुकसानदायक होता है। इसलिए बारिश के मौसम में सावधानी से एसी का इस्तेमाल करें।

Credit: iStock

ड्राई मोड

अगर बारिश के बाद भी उमस बनी रहती है तो आपको AC को ड्राई मोड पर सेट करना चाहिए।

Credit: iStock

बिजली बिल

अगर आप 24 डिग्री सेल्सियस पर एसी को सेट करके रखते हैं, तो आपका बिजली के बिल भी कम आएगा।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अगर खो जाए आपकी कार की RC, जानें-कैसे फिर बनेगा दोबारा

ऐसी और स्टोरीज देखें